बडऩगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बडऩगर, अग्निपथ। दो नाबालिग बालिकाओं को फुसलाकर शादी का झांसा दिया और उनके साथ गलत काम किया। फरियादी की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेन्द्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा बालिकाओं को दस्तयाब कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक मामले में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश के लिए पुलिस ने लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी। 11 मई को मुखबिर की सूचना पर अपहृत बालिका को पुलिस द्वारा इन्दौर पहुंचकर संदेही रवीन्द्र उर्फ सोनू के कब्जे से दस्तयाब किया। बालिका के बयान के आधार पर आरोपी रविन्द्र उर्फ सोनू पिता धारासिंह सिसौदिया निवासी भवानी नगर बाणगंगा इंदौर ने नाबालिक बालिका के साथ शादी का झांसा देकर गलत काम किया।
जिस पर आरोपी रविन्द्र के विरुद्ध धारा 96,64 (2) (एम), 127(3) बीएनएस एवं 5 (एल), 6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में 15 वर्षीय बालिका को पुलिस टीम द्वारा हम्बालिया गुजरात से संजय उर्फ टीकम पिता भगवान सिंह बागरी निवासी भोमलवास थाना बडऩगर के कब्जे से दस्तयाब किया गया। बालिका के बयान के मुताबिक आरोपी संजय ने शादी का झांसा देकर अनैतिक काम किया। जिस पर प्रकरण मे आरोपी संजय के विरुद्ध धारा 96,64 (2) (एम), 127(3), 351 (3) बीएनएस एवं 5 (एल), 6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया।