शाजापुर, अग्निपथ। शहर में एबी रोड पर सोमवार दोपहर गैस फिलिंग करते समय एक कार में आग लग गई। इस दौरान तेज धमाके के साथ लपटें उठीं।
शहरी हाईवे पर वन विभाग के सामने सोमवार दोपहर 3.30 बजे एक कार में गैस भरते वक्त तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठीं। मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। जहां गैस रिफिलिंग की जा रही थी वहां एक नही बल्कि घरेलू गैस के कई सिलेंडर रखे हुए थे। ादसे के बाद दुकान संचालक दुकान से सिलेंडर हटाने लगे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां रोजाना गैस सिलेंडरों से वाहनों में अवैध रूप से गैस भरी जाती है। घटना के समय दुकान में चार गैस सिलेंडर मौजूद थे।
अधिकारी नहीं देते ध्यान
जहां यह हादसा हुआ वहां से प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यालय और कार्यालय से घर जाते हैं, लेकिन फिर भी यहां खुलेआम गैस की अवैध रिफिलिंग की जा रही है। कभी किसी ने ध्यान देने का कष्ट नहीं उठाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्रप्रताप शर्मा ने कहा कि रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत मिली है। टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और शिकायत सही पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुकान को किया सील
मामला संज्ञान में आने व लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने घटनास्थल पहुंचकर संबंधित दुकान को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार हादसा होने के बाद अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि यूनिवर्सल ऑटो मोबाइल एवं पार्ट्स की दुकान पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। इस पर मौके पर पहुंचे एसडीएम, नायब तहसीलदार व पटवारी ने दुकान को सील कर दिया। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा भी बनाया।