31 लाख का कंटेनर ढाबे से हुआ चोरी

भौंरासा पुलिस ने पारदीखेड़ा जंगल से आरोपी को पकड़ा, माल बरामद

देवास, अग्निपथ। भौंरासा थाना क्षेत्र में पुलिस को कंटेनर चोरी के मामले में सफलता मिली है। इंदौर से परचून का माल लेकर निकले कंटेनर की चोरी के आरोपी को पुलिस ने पारदीखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 31 लाख रुपए का कंटेनर और माल बरामद कर लिया गया है। फरियादी जुगराज रघुवंशी ने बताया कि 10 मई को वह इंदौर से परचून का माल लेकर निकले थे। रास्ते में भौंरासा स्थित जीएसके ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। खाना खाकर लौटे तो कंटेनर वहीं से चोरी हो चुका था। कंटेनर की कीमत करीब 10 लाख और उसमें रखे माल की कीमत लगभग 21 लाख रुपये थी।

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत आरोपी धराया

इस मामले में एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह (45), निवासी ग्राम कोठड़ी, थाना आष्टा को पारदीखेड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस पूछताछ में आरोपी विक्रम सिंह ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर कंटेनर और उसमें रखा परचून का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया और आगे की जांच जारी है।