एमआईसी की बैठक : पीयूष भार्गव की जांच रिपोर्ट पेश, सेवा वृद्धि के लिये पुलिस से मांगा जाएगा अभिमत

नगर निगम विशेष सम्मेलन

कोयला फाटक रोड चौड़ीकरण टेंडर में कूटरचित दस्तावेज पेश करने वाली कंपनियों पर एफआईआर दर्ज करने पर अनुमोदन

उज्जैन, अग्निपथ। मेयर इन काउंसिल (एमआईसी)की बैठक मंगलवार को महापौर कार्यालय ग्रांड होटल पर आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न रोड चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव की सेवावृद्धि के संबंध में पुलिस से अभिमत मांगा जायेगा। वहीं कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक के रोड चौड़ीकरण टेंडर में कूटरचित दस्तावेज पेश करने वाली तीन कंपनियों पर एफआईआर दर्ज करने पर भी अनुमोदन हुआ।

एमआईसी की बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें सर्वप्रथम कार्यसूची के प्रथम प्रकरण मेयर इन काउंसिल सम्मिलन दिनांक 17.03.2025 के कार्यवृत्त की पृष्टि की गई जिसके उपरांत कार्य बिन्दुवार चर्चा की गई।

नक्षत्र होटल से पिंगलेश्वर होते हुए उण्डासा तक आरसीसी फोरलेन निर्माण कार्य के संबंध प्रस्तुत प्रकरण की पुष्टि की गई। महाकाल मंदिर के 500 मीटर परिधि में भवन अनुज्ञा जारी करने के संबंध में प्रस्तुत प्रकरण की पुष्टि की गई। वार्ड क्रमांक 52 देवास रोड स्थित तरणताल स्वीमिंगपूल का पुर्ननिर्माण कार्य से सम्बंध प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री के महाकाल लोक कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित उज्जैन भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्ण मार्ग पर अस्थाई प्रकाश व्यवस्था किराए के माध्यम से किए जाने कार्य को नगर निगम ग्वालियर व नगर निगम इंदौर की आयटम वार स्वीकृत दर पर कराए जाने की कार्योत्तर, प्रशासकीय, वित्तीय स्वीकृति के साथ भुगतान की अनुमति से सम्बंधित प्रकरण पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

सांदीपनि चौराहे से उदयन मार्ग तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य तथा सेन्ट्रल लाईट डिवाइडर निर्माण, गेल इंडिया तिराहे से मंछामन चौराहे व नीलगंगा तिराहे तक मार्ग के चौडीकरण कार्य, हनुमान नाका से हरिफाटक ब्रिज मार्ग तक चौडीकरण कार्य, ढांचा भवन से एमआर-5 एसआर-1 मार्ग तक सडक चौड़ीकरण कार्य, राजस्व कॉलोनी मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण एवं सेन्ट्रल लाइटिंग कार्य, नानाखेडा से शांति पैलेस चौराहा एमआर-2 मार्ग चौड़ीकरण कार्य, हामूखेडी बिजासन माता मंदिर से देवासरोड मार्ग चौडीकरण कार्य, टेगोर चौराहे से दो तालाब तक सडक चौडीकरण कार्य, गाडी अड्डा चौराहे से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर एमआर-5 मार्ग तक एमआर-4 मार्ग रोड चौड़ीकरण कार्य, देवास रोड से मयूर पार्क एवं प्रशासनिक संकुल तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य, वी.डी. क्लाथ मार्केट, तेलीवाडा, ढाबा रोड़ होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य, कोयला फाटक चौराहा से लेकर छत्री चौक गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण कार्य के प्रकरणों पर चर्चा की जाकर स्वीकृति प्रदान की गई।

कपिला गौशाला का संवर्धन व विकास कार्य संबंधित प्रकरण में चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
स्कीम फॉर स्पेशल असेस्मेंट टू स्टेट्स फॉर केपिटल इन्वेस्टमेंट फॉर 2023-24 पार्ट-5 के अंतर्गत कोठी ग्रेड संकुल भवन के सामने से देवासरोड तक सडक चौड़ीकरण कार्य तथा कोठी महल से विक्रम नगर एवं कोठी मल से अलकापुरी कॉलोनी लिंक रोड एमआर-10 निर्माण कार्य से सम्बंधित प्रकरण पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गों के लिये सुनिश्चित केरियर प्रोन्नयन योजना लागू करने विषयक चतुर्थ समयमान वेतनमान सम्बंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।

  • संपत्तिकर शाखा में नामांकन की प्रक्रिया अंतर्गत समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली जाहिर सूचना सम्बंधित प्रकरण को स्वीकृति।
  • मास्टर प्लान 2035 में प्रावधानित सांवेर रोड़ मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर होते हुए इन्दौर रोड़ तक जाने वाली सीमेंट कांक्रीट सडक़ निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
  • गदा पुलिया, मंछामन होते हुए इंदौर रोड़ तक सीमेंट कांक्रीट एवं नाला निर्माण कार्य के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
  • फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित निगम स्वामित्व की पोर्च की भूमि के उपर का हवाई हक के उपयोग का अधिकार को 30 वर्ष की लीज पर दिये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
  • उज्जैन शहर स्थित अंकपात मार्ग ईमली चौराहा का नामकरण सत्यावादी वीर तेजाजी महाराज चौराहा करने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
  • जिला न्यायालय से एमआर 10 फोरलेन रोड़ का नामकरण विधवेत्ता प्रताप मेहता अधिवक्ता के नाम से किये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
  • इसी के साथ ही अतिरिक्त प्रस्ताव देवास गेट बस स्टैंड के पास विहार लाज जो की जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उसे तोडऩे की स्वीकृति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बीएलसी घटक 2.0 के अंतर्गत प्रथम 64 हितग्राहियों की डीपीआर की स्वीकृति प्रदान की गई।

महापौर मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, अनिल गुप्ता, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुंवाल, श्रीमती सुगन बाई बाघेला एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

तीन कंपनियों ने कूटरचित दस्तावेज पेश किये

अन्य प्रस्तावों में कोयला फाटक चौराहा से लेकर छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक रोड चौड़ीकरण की आनलाईन तकनीकी बीड खोली गई थी। जिसमें चार कंपनियों ने भाग लिया था। इन चारों में से तीन कंपनियों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र कूटरचित पेश किये गये थे। सहायक यंत्री और एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी ने भी इन प्रमाण पत्रों का परीक्षण किया और अनुभव प्रमाण पत्र देने वाली कंपनियों से बात की गई। जिसमें उन्होंने प्रमाण पत्र देने से साफ इंकार कर दिया। लिहाजा तीनों ही कंपनियों को अपात्र मानते हुए उनको बीड से बाहर कर दिया गया था। एमआईसी की बैठक में इन तीनों कंपनियों पर एफआईआर दर्ज करवाने, ब्लैक लिस्ट करने और उनकी जमा की गई राशि राजसात करने का निर्णय हुआ।

पीयूष भार्गव की सेवावृद्धि रुकी

प्रकरण क्रमांक 26 में पीसी यादव और पीयूष भार्गव प्रभारी कार्यपालन यंत्री की संविदा अवधि बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव पेश किया गया। जहां पर पीसी यादव की सेवावृद्धि बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। वहीं आयुक्त ने नगरनिगम की तीन सदस्यीय अधिकारियों की की गई जांच रिपोर्ट एमआईसी के पटल पर रखी, जिसमें श्री भार्गव को मानसिक यंत्रणा का दोषी मानते हुए रिपोर्ट को पुलिस के समक्ष पेश करने और उससे सेवावृद्धि करने का अभिमत मांगने पर विचार हुआ।

Next Post

उज्जैन आरटीओ-यातायात विभाग ने की 6 स्कूल बसों की चैकिंग

Tue May 13 , 2025
भोपाल में सोमवार को हुए हादसे के बाद अचानक जागे उज्जैन, अग्निपथ। भोपाल में सोमवार को स्कूल बस से हुए दर्दनाक हादसे में डॉक्टर युवती की मौत के बाद आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। यही हाल उज्जैन आरटीओ का है। साल में एक बार बसों की जांच पड़ताल […]

Breaking News