पत्नी गई थी सत्संग सुनने, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद
उज्जैन, अग्निपथ। कायथा थाना क्षेत्र के गांव जवासिया कुमार में बीती रात एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि खाना बनाने की बात को लेकर आरोपी बेटे ने अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौके हो गई।
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि बीती रात गांव जवासिया कुमार निवासी रामेश्वर (50) शराब के नशे में घर पहुंचा। इस दौरान उसने अपनी मां सुंदर बाई (85) से खाना बनाने को लेकर विवाद किया। विवाद बढऩे पर रामेश्वर ने गुस्से में आकर दरांते से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय रामेश्वर की पत्नी सत्संग सुनने गई हुई थी, जबकि बेटा और बहू अन्य शहर में रहकर काम करते हैं।
हत्या में इस्तेमाल किए गए दरांता जब्त
सूचना मिलने पर कायथा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल किए गए दरांता को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रामेश्वर आदतन शराबी है और अक्सर घर में विवाद करता रहता है। उस पर पहले भी एक मारपीट का मामला कायथा थाने में दर्ज है।