कृतिका ठाकरे को 12वीं में 97.6 प्रतिशत, 10वीं में आदर्श को 96.6 प्रतिशत मिले
उज्जैन, अग्निपथ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए। उज्जैन जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त लगभग 63 स्कूलों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
देवास रोड स्थित ज्ञानसागर एकेडमी की प्राचार्य गीता गर्ग के अनुसार, इस वर्ष 12वीं में कुल 105 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी। इनमें से 15 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 14 स्टूडेंट 85-90 प्रतिशत की श्रेणी में रहे। 65 स्टूडेंट ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। कुल 98 स्टूडेंट प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
टॉप परफॉर्मर्स में आर्ट्स ग्रुप से कृतिका ढाकरे ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स ग्रुप से मृदुल कृष्ण ने 96.8 प्रतिशत और मोहम्मद अनस ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। साइंस ग्रुप में मुदशाद मंसूरी ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। आईबीएस स्कूल सांवेर रोड का 10वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। स्कूल की प्रिंसिपल शिखा उपाध्याय ने बताया कि कुल 85 विद्यार्थी पास हुए जिसमे से प्रथम श्रेणी में कुल 65 विद्यार्थी और 90 प्रतिशत से अधिक लाने वाले 13 बच्चे शामिल हंै।
अभिराज प्रताप सिंह चंदेल ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण की

सेंट पॉल हायर सेकण्डरी स्कूल सीबीएसई की कक्षा 10वीं के छात्र अभिराज प्रताप सिंह चंदेल ने परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। अभिराज प्रतापसिंह दैनिक अग्निपथ के संपादक अजऱ्ुनसिंह चंदेल के सुपुत्र हैं तथा घंटों की लगातार पढ़ाई कर उन्होंने यह सफलता हासिल की है। अभिराज प्रताप सिंह की इस उपलब्धि पर उनके बड़े भाई पत्रकार अभिमन्यु सिंह चंदेल सहित ईष्ट मित्रों सहित परिवारजनों ने स्कूल स्टॉफ ने शुभकामनाएँ देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
केंद्रीय विद्यालय 10 वी में सभी 144 विद्यार्थी उत्तीर्ण
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष कक्षा 10 वी की परीक्षा में कुल 144 विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। विद्यालय के 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। इनमें श्रुति बघेल 95, ओजस कुंभकार 95, वंशिका वर्मा 94, चैतन्य केसकर 93, जयम नगर 92, इशिका वर्मा 91, तनया गोखले 91, दामिनी गुप्ता 90, अनुनीत मीना 90, आराधना गुप्ता 90 और प्राची बाथम 90 प्रतिशत रहा।
केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मीना ने बताया कि विद्यालय का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार विद्यालय से कक्षा 12 वी में कुछ 77 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 76 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। विद्यालय का परिणाम 98.70 रहा। विद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इनमें कॉमर्स विषय में वर्धमान सोनगरा 96.60 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में दिव्यांश गुप्ता 94.20 प्रतिशत, तनीषा कारपेंटर 93.20 प्रतिशत, हर्षिता कनाडक़र 91 प्रतिशत, श्रेयांश समल 91 प्रतिशत और भव्या जाटवा 90.80 प्रतिशत रहे।
10 वीं की छात्रा अग्रणी ने किया स्कूल का नाम गौरान्वित
व्यवसाई आशीष गोयल की पुत्री अग्रणी ने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल का नाम गौरान्वित किया है। अग्रणी ने बताया कि दादाजी रमेश चंद्र गोयल और दादी जी विष्णु कांता गोयल के साथ पापा आशीष गोयल और मम्मी राधिका गोयल के द्वारा हमेशा मुझे शत प्रतिशत अंक लाने के लिए प्रेरित करने के साथ सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। सेंट मैरी स्कूल की प्रिंसिपल सरिथा सिस्टर और टीचर के द्वारा हमेशा प्रोत्साहित किया गया वहीं एलेन के टीचर के द्वारा भी मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षा का परिणाम आया है।
आलोक इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा
आलोक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में बाजी मारी। इस वर्ष कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा। सफल विद्यार्थियों में कॉमर्स संकाय से रौनक आंजना, हरि ओम पाटीदार, तनुश्री मेहता, पीसीबी संकाय से राशी चौहान, समृद्धि रघुवंशी, ग्रेसी मसीह, पीसीएम संकाय से सुरेंद्र चौधरी, ओम प्रताप सिंह, पीयूष पाटीदार विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
फातेमा ने सीबीएसई 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए
सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम की मंगलवार को घोषणा हुई। जिसमें बोहरा समाज की 18 वर्ष की बालिका फ़ातेमा महिदपुर वाला ने कालिदास स्कूल से सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित किया है। यह जानकारी फ़ातेमा के पिता नजमुद्दीन भाई ने दी।