चोरी करने वाली पारदी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए

बेरछा, अग्निपथ। बेरछा थाना क्षेत्र से विभिन्न चोरियों की वारदात करने वाली पारदी गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से सोने-चांदी के चुराए गए आभूषण भी बरामद किए हैं।

दरअसल, पिछले महीने पवन कुमार सोनी की दुकान से बदमाश सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे। वहीं 2 मई को राहुल जैन के घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट भी बेरछा थाने में दर्ज कराई गई थी। थाना क्षेत्र में बढती चोरी की वारदात को देखते हुए थाना प्रभारी बेरछा द्वारा विशेष टीम बनाई गई।

उक्त टीम द्वारा मुखबिर से सूचना एंव सीसीटीवी कैमरो के आधार पर चोरी करने वाली उज्जैन की गैंग को पाटपाला उज्जैन से पकडक़र बेरछा थाना लाए। जहां पूछताछ में आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। इसके बाद आरोपीगणों गौतम पिता सुरेश सोलंकी (26), वासु पिता रामप्रसाद पारदी (27), निगम उर्फ चिक पिता जोरावर (18) व विजेन्द्र पिता कैलाश पंवार जाति पारदी (42) सभी निवासी पंवासा को गिरफ्तार किया गया।

साढ़े पांच लाख की ये सामग्री बरामद

बदमाशों ेस अलग-अलग जगह से चुराए गए सामान में 360 नग चांदी की बिछीया, 215 नग चांदी की अंगूठी, 5 नग चांदी की हाथ की चैन व 5 नग चांदी की पायल, चांदी के आकडे व घुंघरु, 5 नग चांदी के ब्रेसलेट व 4 नग गले की चेन, 11 नग चांदी के नये सिक्के 5 ग्राम वाले व 9 नग 10 ग्राम वाले सिक्के, चांदी के ताबीज, पगलीया व लोकेट एक प्लास्टिक की थैली में नग चांदी की गणेश जी की 6 मूर्ति, 12 पुराने चांदी के सिक्केे, 05 नग चांदी की बडी पायल, 05 नग पुरानी चांदी के हाथ के कडे..11 नग पुरानी चांदी की पायजेब, दो नग चांदी की गले की पुरानी चेन व एक चांदी की अंगूठी व 33 नग पुरानी चांदी की बिछिया 02 नग सोने के पुराने सुल्या, 02 नग सोने के टाप्स, 01 नग सोने का मंगलसूत्र का पेंडल व 6 नग सोने के पारे सहित कुल करीब 5 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त किया गया।

आरोपीगणों द्वारा चोरी करने के लिये इस्तेमाल किये गये उपकरण भी जप्त किये गये। मंगलवार को अलग अलग चोरी की घटनाओं के लिप्त चारों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पवन सोनी की चोरी मामले दो आरोपी को जेल भेजा। दो अन्य बदमाशों को एक दिन की पुलिस रिमांड मिली।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपीगण वारदात करने के लिये रात्रि 1.00 बजे की ट्रेन से आते थे तथा आउटर पर उतर कर खेतों के रास्ते कस्बे में दाखिल होकर सूने मकान अथवा दुकान की तलाश कर उनमें सेंध लगाकर चोरी करते थे। पुलिस लोकेशन ट्रेस नहीं कर सके इस लिए अपने साथ मोबाइल उपयोग नहीं करते थे। कपडे खेतों में छिपाकर सिर्फ चड्डी व टीशर्ट, बनियान में ही वारदात अंजाम देकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रेन से वापस फरार हो जाते थे। जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा उनि मेहरवानसिंह चौहान, सउनि कैदार पटेल, प्र.आरक्षक राजेश पटेल, प्र.आर पिंकू यादव,इन्द्रजीत, पदमसिंह,महेंद्र पटेल, आरक्षक रोहित,महेश, अशोक मालवीय, राहुल आर.160 रोहित, व महिला आरक्षक विनुराज कुंवर की विशेष सराहनीय भुमिका रही।

मुख्य बाजार और रेलवे स्टेशन पर नही है सीसीटीवी कैमरे

नगर में चोरी की वारदातों में बड़े गिरोह गिरफ्त में आने के बाद इस बात की चर्चा भी जोरो पर है कि यदि रेलवे स्टेशन और नगर के प्रमुख चौराहों पर सी सी टी वी कैमरे लगे रहते हैं तो इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है। पूर्व के पुलिस अधिकारियों और प्रशासन द्वारा कई बार इस प्रकार के प्रयास किये गए लेकिन स्थानीय स्तर पर रुचि नही लेने के कारण कैमरे नही लग सके हैं।

गौरतलब है कि बेरछा रेलवे स्टेशन भी जिला मुख्यालय का प्रमुख रेलवे स्टेशन है यहां से जिले के यात्रियों का बड़ी संख्या में आना जाना होता है। वही सडक़ मार्ग भी मक्सी से शुजालपुर होते हुए भोपाल तथा उज्जैन जिले को भी जोड़ता है। वही देवास जिले में भी सडक़ मार्ग बन चुका है अपराधी छोटे मोटे अपराध कर किसी भी मार्ग से आसानी से फरार हो जाते हैं ऐसे में यदि नगर में प्रमुख चौराहे तथा मुख्य बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तो अपराधों में रोकथाम में मदद मिल सकती है।

Next Post

प्लास्टिक दाने की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे शराब

Tue May 13 , 2025
263 पेटी शराब बरामद धार, अग्निपथ। जिले में अवैध शराब का बड़ा कारोबार है। नौगांव पुलिस अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। एक महीने में तीन वाहनों से 500 अवैध शराब की पेटियां पकड़ी हैं। जिसकी वाहन सहित शराब की कीमत 55 लख रुपए आंकी जा रही […]
कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।