प्लास्टिक दाने की बोरियों के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे शराब

कार्रवाई में जब्त अवैध शराब ले जा रहा ट्रक।

263 पेटी शराब बरामद

धार, अग्निपथ। जिले में अवैध शराब का बड़ा कारोबार है। नौगांव पुलिस अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। एक महीने में तीन वाहनों से 500 अवैध शराब की पेटियां पकड़ी हैं। जिसकी वाहन सहित शराब की कीमत 55 लख रुपए आंकी जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का गढ़ बनाने वाले टोनी पर एक माह में दूसरी बार कार्रवाई की गई है। आरोपी शराब तस्कर टोनी पुलिस की पकड़ से दूर रहकर भी चला रहा अवैध शराब का बड़ा कारोबार बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नौगांव थाना अंतर्गत इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर फाटे के समीप आयशर वाहन (एमपी-41 जीए- 2669) को रोका था। वाहन के पीछे प्लास्टिक दानों की बोरिया ंभरी हुई थी, जब पुलिस जवानों ने बोरियों को हटाकर देखा तो उसमेंं 200 पेटी बीयर और 63 पेटी व्हिस्की भरी हुई थी।

पुलिस ने मौके से उक्त शराब को जप्त कर वाहन के चालक गणेश पिता नेतराम निवासी सिरोंजा विदिशा हाल मुकाम परदेशीपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस चालक गणेश से पुछताछ कर रही है कि उसे यह शराब की खेप किसने दी थी और वह उसे लेकर कहा जा रहा था।

जिससे अवैध शराब से जुडे नेटवर्क का भी खुलासा होगा। वही पिछले दिनों पुलिस ने करीब 250 पेटी अवैध शराब की जब्त की थी। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए से अधिक आंकी गई। नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि मुखबिर से टीम को सूचना मिली थी कि इंदौर की और से एक आयशर वाहन आ रहा है जिसमें कचरे के नीचे अवैध शराब भरी हुई है।

सूचना पर जेतपुरा फाटे पर घेराबंदी की गई। आयशर वाहन को रोककर विधवित तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रुप से शराब छिपाई गई थी। मौके से 200 पेटी बीयर और 63 पेटी व्हीस्की जप्त की गई है, मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

कार से जब्त की अवैध शराब, चाबी सहित गाड़ी छोड़ आरोपी फरार

मक्सी, अग्निपथ। आबकारी विभाग शाजापुर ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को एक कार से अवैध शराब जब्त की है। मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन के इंतजार में नाका बंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान उक्त वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी द्वारा वाहन को बड़ी तेजी से मक्सी रेल्वे अण्डर ब्रिज पार कर विद्युत केन्द्र कार्यालय के पास वाहन को जल्दबाजी में चाबी सहित छोडक़र आरोपी फरार हो गया।

वाहन (एम.पी 41 सी. 0783) की तलाशी लेने पर उसमें से बीयर केन की 5 पेटी, एक पेटी देशी मदिरा प्लेन एव एक प्लास्टिक बोरी में पन्नियों में भरी लगभग 15 लीटर हाथ भटटी मदिरा जप्त किया गया। कुल मात्रा 84.0 बल्क लीटर होना पाया कार एवं मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 70 हजार 550 रूपये है।

कार्रवाई में मीनाक्षी बोरदिया आबकारी उपनिरीक्षक, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा., होमगार्ड सैनिक बाबूलाल गुर्जर, दिनेश शर्मा, ओमप्रकाश दुबे का योगदान रहा।

Next Post

जनपद पंचायत सीईओ ने किया आदिवासी महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार

Tue May 13 , 2025
पुलिस थाने सहित मुख्यमंत्री तक को की शिकायत नलखेड़ा, अग्निपथ। एक तरफ पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है वही ठीक इसके विपरीत प्रशासन में बैठे अधिकारियों द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं। […]