महिला पर हुआ एसिड अटैक, पीठ और हाथ झुलसा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

उज्जैन पुलिस फाइल

देवास, अग्निपथ। सोमवार रात सोनिया गांधी नगर की रहने वाली 42 वर्षीय अनीता जाधव पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से एसिड फेंक दिया। घटना रात करीब 8 बजे की है, जब अनीता ढ़ाचा भवन से विकास नगर चौराहे की ओर पैदल जा रही थीं। हालांकि महिला पर फेंका जाने वाला पदार्थ एसिड है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पीडि़ता ने बताया कि वह मैजिक में बैठकर घर जाने वाली थी, तभी रास्ते में किसी ने पीछे से बोतल में भरकर एसिड जैसा कुछ उन पर फेंक दिया और भाग निकला। तेज जलन होने पर अनीता ने शोर मचाया, जिसके बाद लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसिड अटैक में उनकी पीठ और एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है।

अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके।

महिला बोलीं ने कहा िक पीछे मुडकऱ देखा तो कोई नहीं था, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भाग गया।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया था, मामले में अभी जांच की जा रही है।

Next Post

आम रास्ता बंद करने के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन

Tue May 13 , 2025
नागदा, अग्निपथ। अभिभाषक अभिषेक चौरसिया ने जनसुनवाई में एसडीएम को अग्रवाल समाज नागदा द्वारा राजस्व ग्राम पाडल्याकलाँ, नगरपालिका परिषद नागदा सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 449 पर संचलित अग्रवाल मांगलिक परिसर एवं अग्रोहा शिक्षण संस्थान का अवैध रूप से व्यावसायिक भवन का निर्माण करने, […]