“बंटी-बबली” से मिली तीन चोरी की गाड़ी, 6 साल बड़ी प्रेमिका के साथ लिव इन में रह रहा था
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में आए दिन हो रही वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। मंगलवार को पुलिस ने एक युवती सहित उसके प्रेमी को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात करने से पहले युवती रेकी करती थी। फिर प्रेमी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देती। पुलिस ने इनसे चोरी किए तीन वाहन जब्त किए हैं।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि हाल ही में क्षेत्र से एक एक्टिवा चोरी होने की रिपोर्ट पर छानबीन की तो सीसीटीवी फुटेज में एक युवती और युवक साथ वारदात करते दिखे। जांच में पता चला कि पीपलीनाका क्षेत्र निवासी लक्की चौहान 21 वर्ष, प्रेमिका भमूरी 27 वर्ष के साथ वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दे रहा है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि दोनों करीब एक साल से चोरी की वारदात कर रहे थे। लक्की ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका पहले रेकी करती थी फिर दोनों साथ जाकर वारदात करते थे। पुलिस ने उनसे चोरी की गई तीन बाइक सहित चोरी किए दो वाहनों की नंबर प्लेट जब्त की है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर दिया है। लक्की पर जीवाजीगंज थाने में चोरी के 5 अपराध पूर्व से दर्ज है।
बंटी बबली लिव इन में रह रहे थे
पूछताछ में पता चला कि आरोपी लक्की प्रेमिका से 6 साल छोटा है और दोनों लिव-इन में रह रहे थे। भमूरी नई गाडिय़ों पर घूमने का शौक होने के कारण वह सूने स्थानों पर खड़ी गाडिय़ों की रेकी करती है। फिर दोनों एक साथ वारदात को अंजाम देने साथ जाते थे। दोनों ने इंदौर में भी गाड़ी चोरी की वारदात की है।