जूनियर छात्र के कपड़े उतरवाए, डांस कराया और फिर पीटा
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के शॉलीग्राम तोमर छात्रावास में छात्र से रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीडित ने माधव नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज की एवं विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें छात्रावास और विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया है।
पुलिस ने बताया घटना रात 1.30 बजे की है। छात्रावास में सीनियर छात्रों ने एक जूनियर छात्र से मारपीट की। छात्र ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे कमरे में बंद कर धमकाया और कपड़े उतरवाकर डांस कराया। इसके बाद मारपीट भी की गई।
अलग-अलग विभागों के छात्र रैगिंग के लिए पहुंचे
इंजीनियरिंग के छात्र सचिन देवनाथ ने शिकायत में बताया कि एमबीए के छात्र मुकुल उपाध्याय, स्पोर्ट्स विभाग के कृष्णा उदासी, कृषि विभाग के रानू गुर्जर और इंजीनियरिंग विभाग के मोइन शेख रात करीब 1.30 बजे हॉस्टल में आए। वे नशे की हालत में थे। कमरे में आकर उन्होंने छात्र को जगाया और धमकाकर कपडे उतारने को कहा।
इसके बाद डांस करवाया और फिर मारपीट करने लगे। घटना कारित कर वे उसे धमकाकर चले गए। जिसके बाद पीडित छात्र थाने पहुंचा और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। चरक अस्पताल में सचिन का मेडिकल कराया गया। उसके सिर और पैर में चोंट के निशान मिले हैंं।
बोर्ड की बैठक में लिया निष्कासित करने का निर्णय
घटना की सूचना मिलने के बाद कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज रात में ही छात्रावास पहुंच गए थे। उन्होंने पीडित छात्र से बातचीत की। इसके बाद बोर्ड की बैठक में चारों आरोपी छात्र मुकुल उपाध्याय, कृष्णा उदासी, रानू गुर्जर और मोइन शेख को छात्रावास से निकालने के साथ ही विश्वविद्यालय से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है।
छात्रावास में सीसीटीवी बंद
घटना की जांच के लिए पुलिस छात्रावास में पहुंची। यहां छात्रों और स्टॉफ से चर्चा की और सीसीटीवी फुटेज देखना चाहा लेकिन छात्रावास के सीसीटीवी कै मरे बंद मिले। पूरे मामले को लेकर सीएसपी द्वारा जांच की जा रही है। छात्र से रैगिंग का आरोप है। इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है। आरोपियों के खिलापफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– प्रदीप शर्मा, एसपी