रेलवे स्टेशन की बुकिंग विंडो पर क्लर्क से 35 हजार की लूट का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ इंदौर में हत्या सहित अन्य मामले दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। जीआरपी रेलवे पुलिस ने 3 मई को उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉॅर्म नंबर 8 पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर पर क्लर्क से हुई 35 हजार रुपए की लूट मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी इंदौर का आदतन अपराधी है उस पर हत्या सहित अन्य प्रकरण दर्ज हैं।

जीआरपी एसपी संतोष कोरी ने बताया 3 मई को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर अज्ञात बदमाश ने टिकट विंडो में घुसकर क्लर्क की आंखों में मिर्ची झोंककर 35 हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस ने डेढ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कै मरे के फुटेज देखने के बाद इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले बदमाश हिमांशु कश्यप को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ में वारदात करना कबूल किया। उसके पास से 28 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ इंदौर में हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए नगद इनाम दिया है।

70 लाख की धोखाधड़ी के मामले में सहआरोपी नंदिनी जोशी रिमांड पर

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विक्रमादित्य क्लॉथ मॉर्केट की रहने वाली तनुजा ने ममता जैन नामक महिला से 70 लाख रुपए की धोखाधडी की थी। इस मामले में पुलिस ने सह आरोपी नंदिनी जोशी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से पूछताछ के लिए उसे कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है।

मुख्य आरोपी तनुजा गोयल फरार बताई जा रही है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस बीच फरियादी ममता जैन ने पुंलिस को बताया है कि संभवत: वह ऋषिकेश में हो सकती है। पुलिस उसकी तलाश में ऋषिकेश जा सकती है।

Next Post

विक्रम के छात्रावास में रैगिंग, दो पर एफआईआर

Thu May 15 , 2025
जूनियर छात्र के कपड़े उतरवाए, डांस कराया और फिर पीटा उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के शॉलीग्राम तोमर छात्रावास में छात्र से रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीडित ने माधव नगर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज की एवं विश्वविद्यालय […]