शंकराचार्य चौराहा से उजडख़ेड़ा सिक्सलेन और खाकचौक चौराहा से भर्तृहरि गुफा तक फोरलेन सडक़ बनेगी

सिंहस्थ 2028

उज्जैन विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ क्षेत्र की दो बड़ी सडक़ें शंकराचार्य चौराहा से उजडख़ेड़ा सिक्सलेन और खाकचौक चौराहा से भर्तृहरि गुफा तक फोरलेन सडक़ को बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 75 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। इनकी निर्माण एजेंसी उज्जैन विकास प्राधिकारण रहेगी।

सडक़ों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की बजाय प्राधिकरण को निर्माण के लिए कहा गया है। अगले दिनों में आध्यात्मिक नगरी योजना पर काम शुरू होने के दौरान सिंहस्थ क्षेत्र में सडक़ व अन्य निर्माण कार्य भी प्राधिकरण ही करेगा। इसमें सिक्सलेन सडक़ शंकराचार्य चौराहे से भूखीमाता मंदिर होते हुए उजडख़ेड़ा तथा खाकचौक चौराहे से गढक़ालिका मंदिर होते हुए भर्तृहरी गुफा तक फोरलेन सडक़ बनाई जाएगी।

खास बात यह कि दोनों सडक़ों में फुटपाथ के साथ अंडर ग्राउंड यूटिलीटी होगी। दोनों ही सडक़ें सीमेंट-कांक्रीट होकर वर्ष 2026 से पहले पूर्ण की जाएंगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा चौड़ी की जा रही दोनों सडक़ें सिंहस्थ के दौरान क्राउड मैनेजमेंट के हिसाब से महत्वपूर्ण हंै। दोनों ही सडक़ों पर सिंहस्थ के दौरान अत्यधिक यातायात का दबाव रहता है।

शंकराचार्य चौराहे से भूखीमाता मंदिर होते हुए उजडख़ेड़ा हनुमान मंदिर तक सिंहस्थ में सर्वाधिक दबाव रहता है। लिहाजा 50 करोड़ से पूरे मार्ग को सिक्सलेन (30 मीटर) में तब्दील किया जा रहा है। उजडख़ेड़ा के बाद से यह सडक़ फोरलेन में तब्दील होकर बडऩगर रोड से कनेक्ट हो जाएगी।

इसी तरह सिंहस्थ में खाकचौक से राम जनार्दन मंदिर होते हुए गढक़ालिका व भर्तृहरि है गुफा तक के मार्ग पर भीड़ रहती है। ऐसे में 25 करोड़ की लागत से पूरे मार्ग को 24 मीटर होकर फोरलेन बनाया जाएगा।

Next Post

नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Thu May 15 , 2025
बालिका के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ था उज्जैन, अग्निपथ। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बडनग़र के विशेष न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। आरोपी ने सातवीं में पढऩे वाली 13 साल की बालिका से दुष्कर्म किया था। घटना तब सामने आई जब छात्रा […]