कोयला फाटक और बियाबानी मार्गों के चौड़ीकरण में रहवासी खुद हटा रहे अपने बाधक निर्माण

रहवासियों ने कहा- मार्ग चौड़ीकरण से उनको ही होगी सहूलियत

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ महापर्व 2028 अन्तर्गत शहर में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं एवं सुगम आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका निगम द्वारा शहर के प्रमुख आंतरिक मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिनमें से दो मार्गो पर प्रथम चरण के चौड़ीकरण का कार्य बुधवार से आरंभ कर दिया गया है। गुरुवार को महापौर मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्य प्रकाश शर्मा एवं भवन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद साहू के साथ मार्ग का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्री टटवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा चौड़ीकरण कार्रवाई अन्तर्गत प्रथम चरण के चौड़ीकरण मार्गो कायला फाटक से होते हुए निजातपुरा मेट्रो टॉकीज की गली तक एवं बियाबानी चौराहे से तेलीवाड़ा तक कार्य प्रारंभ किया गया है। क्षेत्र के नागरिक स्वयं अपने घरों को जो चिन्हित (मार्किंग) किए गए हैं उन्हें तोडऩे का कार्य कर रहे हंै।

क्षेत्र के रहवासी भी चौड़ीकरण कार्य से खुश हैं और नागरिकों में एक उत्साह का माहौल है एवं क्षेत्र के रहवासी विक्की भीमवानी, अभय जैन, मनोज राठौर, सत्यनारायण शर्मा, विक्की शर्मा, राजू भैया द्वारा कहा गया कि हम क्षेत्र के रहवासी शहर के इस विकास में अपना योगदान दे रहे हैं और 15 से 20 मकान स्वयं रहवासियों द्वारा तोड़े जाने की कार्रवाई संपादित की जा रही है।

Next Post

शंकराचार्य चौराहा से उजडख़ेड़ा सिक्सलेन और खाकचौक चौराहा से भर्तृहरि गुफा तक फोरलेन सडक़ बनेगी

Thu May 15 , 2025
उज्जैन विकास प्राधिकरण को सौंपा जिम्मा उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ क्षेत्र की दो बड़ी सडक़ें शंकराचार्य चौराहा से उजडख़ेड़ा सिक्सलेन और खाकचौक चौराहा से भर्तृहरि गुफा तक फोरलेन सडक़ को बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 75 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए हैं। इनकी निर्माण एजेंसी उज्जैन विकास प्राधिकारण […]
सिंहस्थ 2028