बड़ौद, अग्निपथ। बगैर नंबर प्लेट की पिकअप वाहन से मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते बड़ौद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाहन से साढ़े 11 क्विंटल डोडा चूरा भी जब्त किया गया है।
बड़ौद थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की एक सफेद बोलेरो पिकअप वाहन खजूरी-बड़ौद बायपास रोड से होते हुए सुसनेर की ओर जा रही है। पीले रंग की त्रिपाल से ढंके इस वाहन में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ है। खजूरी जोड़ बाईपास के पास त्वरित नाकाबंदी की गई। कुछ समय पश्चात मदकोटा की ओर से एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप आती दिखी।
बुधवार को पुलिस को पुलिस बल ने पंचांग के समक्ष रोककर पूछताछ कि तो वाहन चालक ने अपना नाम रोडू लाल पिता बद्रीलाल मालवी उम्र 45 वर्ष निवासी एकता नगर अटल कॉलोनी आगर बताया। वहीं वाहन में बैठे अन्य दो व्यक्तियों ने अपने नाम राहुल पिता शिवलाल बागड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चिकली गोयल हाल मुकाम ग्राम गड़बड़ थाना बड़ोद, तथा कमलेश पिता बाबूलाल बागरी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गरबड़ा थाना बड़ोद बताए।
वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप में भरी बोरियों से 11 क्विंटल 55 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा छोरा बरामद हुआ आरोपियों के कब्जे से उक्त वाहन भी जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना बड़ोद में अपराध क्रमांक 78/ 25 धारा8/15 एन डी पी एस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तीनों आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ के परिवहन संग्रहण एवं विक्रय के बारे में पूछताछ की जा रही है जप्त शुदा मश्रुका मादक पदार्थ दौड़ा चूड़ा 11 क्विंटल 55 किलो 740 ग्राम कमती 60लाख रुपए कीमत, बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 13 जीबी 0281 कीमत पॉच लाख रुपए, जब्त शुदा मश्रूका की कुल कीमत 65लाख रुपए है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत तिवारी, सउनि रुपेश रावत, प्रधान आरक्षक प्रकाश मालवीय, प्रधान आरक्षक अर्जुन बागड़ी, आरक्षक राहुल विश्वकर्मा, आरक्षक शुभम जोशी, आरक्षक भीम सिंह मालवीय ने सराहनीय भूमिका निभाई।