झारड़ा, अग्निपथ। बुधवार देर शाम झारड़ा से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पाड़ल्या व जोड़मा के बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने मोटर साइकिल से टक्कर मारकर नमकीन व्यापारी से 50 हजार रुपए लूट लिए।
झारड़ा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिदपुर निवासी जितेन्द्र पिता भंवरलाल जैन नमकीन व्यावसायी ने थाने पर आकर बताया की में प्रतिदिन नमकीन का व्यापार करने महिदपुर से झारड़ा आता है। साथ ही प्रतिदिन कलेक्शन भी करता हूं।
बुधवार देर शाम अपनी टीवीएस स्कूटी से झारड़ा से महिदपुर जा रहा था। तभी पाडल्या और जोड़मा के बीक बाइक पर आए दो नकाबपोश व्यक्तियों ने पीछे से सिर में मारा जिसके कारण मेरा बेलेंस बिगड गया ओर में गिर गया। तभी दोनो बदमाशो ने चाकू से हमला कर मेरा स्कूटर व रुपयो से भरा बैग छीनकर भाग गए।
व्यापारी ने बताया की बैग में लगभग 50 हजार नगदी थे। जैसे तैसे घायल व्यापारी ने अपने मोबाइल से परिचित को बुलाकर झारड़ा पहुंचकर, थाना झारड़ा में उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट लिखवाई। झारड़ा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर महिदपुर व झारड़ा थाना की संयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियो की खोजबीन की। अभी तक आरोपियो का कोई सुराग नहीं लगा है।
थाना झारड़ा निरिक्षक आनन्द भाभोर ने बताया की उक्त घटनाक्रम में आरोपियो को पकडऩे हेतु टीम गठित कर मौका मुआयना किया गया। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। हमारी तलाश लगातार जारी है।