मेघालय से स्ट्रीट लाइट का टेंडर दिलाने का लालच देकर

व्यापारी से ठग गिरोह ने 73 लाख की धोखाधड़ी की, दिल्ली, रतलाम के हैं आरोपी

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज के एक व्यापारी से दिल्ली और रतलाम के रहने वाले बदमाशों ने मेघालय से सोलर स्ट्रीट लाइट, व पोल का टेंडर दिलाने के नाम पर 73 लाख रुपए की का ट्रांजेक् शन करा लिया। सौदे को एक साल होने को आया है अब तक इस टेंडर को लेकर आरोपियों ने दस्तावेज नहीं दिए और अब फोन रिसिव करना भी बंद कर दिया। गुरुवार को व्यापारी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया इंदौर के रहने वाले डीएलएफ गार्डन निवासी जितेंद्र पिता जीवनसिंह सोलंकी की फ्रीगंज के रावल मार्केट में सुमन इन्टरप्राइजेस नामक इलेक्ट्रिसिटी की फर्म है। जितेंद्र को 2 जुलाई 2024 को हितेश, हरपाल सिंह और पवन सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनकी फर्म को मेघालय सरकार द्वारा निकाले गए टेंडर के अनुसार सोलर स्ट्रीट लाइट व पोल सप्लाई का टेंडर मिला है।

इसमें उन्हें अच्छा खासा लाभ होना है। लाभांश का बंटवारा करने और अच्छा लाभ देने का लालच देकर आरोपियों ने व्यापारी से जीवनसिंह से 73 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कराया और यह राशि अपने खाते में ट्रांसफर कराई। इस सौदे को 10 माह बीत चुके हैं आरोपियो ंने इस दौरान टेंडर की भी कोई जानकारी नहीं दी और दोबारा संपर्क भी नहीं किया।

जितेंद्र ङ्क्षसह ने जब आरोपियों से संपर्क करना चाहा तो उनका फोन बंद मिला। कईं दिनो ंतक संपर्क नहीं होने पर गुुरवार को जितेंद्र ने माधव नगर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

नीलगंगा क्षेत्र में बदमाश कर रहे हफ्तावसूली, रुपए नहीं देने पर ऑटो चालक को चाकू मारे

Fri May 16 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र से हफ्तावसूली का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने हफ्तावसूली के नाम पर रुपए नहीं देने पर एक ऑटो चालक को चाकू मार दिए। पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया अंबर कॉलोनी में […]