उज्जैन, अग्निपथ। सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद फिर एक विद्यार्थी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा परीक्षा में फैल भी नहीं हुई थी केवल नंबर कम आने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। छात्रा की आत्महत्या से परिवार इतना दुखी है कि उन्होंने पुलिस को ठीक बयान भी नहीं दे पाए पोस्टमार्टम रूम के बाहर खड़े परिजन घटना से गहरे आघात में दिखाई पड़े।
घटना गुरुवार दोपहर में नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरी की है। यहां रहने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा ने गुरुवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 12 वीं की परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से डिप्रेशन में थी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
टी आई कमल निगवाल ने बताया नैनिका पिता राजीव शर्मा निवासी ग्राम चंदेसरी ने गुरुवार दोपहर 3 बजे अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम चार बजे जब उसकी मां घर पर आई तो घटना का पता चला। परिजन और पड़ोसी उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार सुबह परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
परिजन के मुताबिक वह 12 वीं कक्षा में थी। तीन दिन पहले रिजल्ट आया जिसमें उसे कम मार्क्स प्राप्त हुए। इसके कारण वह ये सोचकर तनाव में थी कि अब अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा। जिसके चलते नैनिका ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
बारात में नाचते हुए डीजे के आर्मचर में घुसा युवक, सप्ताहभर बाद अस्पताल में मौत
उज्जैन, अग्निपथ। झारड़ा के ग्राम इंडोख में बारात में नाचने समय एक युवक अचानक डीजे के आर्मचर में घुस गया। गंभीर घायल हालत में परिजनों ने उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती किया। उपचार के दौरान 8 दिन बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस ने बताया झारड़ा के रहने वाला दिनेश पिता गणपत मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी बमनई झारड़ा 7 मई को अपने एक रिश्तेदार की शादी में गया था। बारात निकलते वक्त वह नाचते हुए डीजे के आर्मचर में घुस गया। जिससे घायल हो गया। उसके सिर में गम्भीर चोट लगी थी। परिजन और रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान गुरुवार शाम दिनेश की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।