मोडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट जब्त, वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज भी नहीं मिले

कोठीरोड पर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान की कार्रवाई

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित कोठीरोड पर गुरुवार रात वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगे दो बुलेट जब्त किए हैं। बुलेट चालकों के पास इन वाहनों के वैध दस्तावेज भी नहीं मिले। इसके अलावा चालानी कार्रवाई में भी चालकों ने सहयोग नहीं किया।

एसपी के निर्देश पर इन दिनों ध्वनि प्रदूषण, अवैध वाहन संचालन और शहर की शांति भंग करने वाले तत्वों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार रात कोठी रोड पर चैकिंग पाइंट लगाया गया था। चैकिंग के दौरान कोठी रोड पर तेज आवाज में फटाके फोडते हुए मोडिफाइड साइलेंसर युक्त दो बुलेट आते हुए पुलिस को दिखाई दिए।

पुलिस ने वाहन चालकों को रोककर वाहन के दस्तावेजों की जांच की तो उनके पास वैध दस्तावेज भी नहीं मिले। जुर्माना भरने में भी चालकों ने तत्परता नहीं दिखाई। इस पर पुलिस ने वाहनों को जब्त कर मोटरयान चैकिंग पंचनामा तैयार किया गया।

इनके वाहन हुए जब्त

  • अमन पिता चंद्रशेखर तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर
  • अंकित पिता शोभाराम मौर्य उम्र 19 वर्ष निवासी यूनिवर्सिटी कैंपस

Next Post

मेघालय से स्ट्रीट लाइट का टेंडर दिलाने का लालच देकर

Fri May 16 , 2025
व्यापारी से ठग गिरोह ने 73 लाख की धोखाधड़ी की, दिल्ली, रतलाम के हैं आरोपी उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्रीगंज के एक व्यापारी से दिल्ली और रतलाम के रहने वाले बदमाशों ने मेघालय से सोलर स्ट्रीट लाइट, व पोल का टेंडर दिलाने के नाम पर 73 लाख […]