उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र से हफ्तावसूली का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने हफ्तावसूली के नाम पर रुपए नहीं देने पर एक ऑटो चालक को चाकू मार दिए। पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया अंबर कॉलोनी में रहने वाला शुभम जैन ऑटो चालक है। ऑटो चलाकर वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।
गुरुवार रात को वह हरिफाटक सुलभ कॉम्पलेक्स के पास अपना ऑटो लेकर खड़ा था। इसी दौरान चीकू तंवार और रितेश दोनों बदमाश उसके पास आए और बोले कि यहां से ऑटो चलाएगा तो उन्हें हफ्तार देना पड़ेगा। उसने रुपए देने से मना किया तो बदमाशों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान चीकू ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नीलगंगा और महाकाल पुलिस ने हथियार लेकर घूमते दो बदमाश पकड़े
उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा और महाकाल थाना पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाकू और तलवार लेकर घूमते हुए दो बदमाशाों को गिरफ्तार किया है।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हाटकेश्वर डिजायर कॉलोनी नीलगंगा में एक व्यक्ति हाथ में एक लोहे का खटकेदार चाकू लेकर खड़ा है। जिसे देखकर आम लोग भयभीत हो रहे हैं। पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर पुलिस को भेजा और बताए गए हुलिए के आरोपी को गिरफ्तार किया।
उसके पास एक खटकेदार चाकू बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रेय झा पिता दिलीप झा उम्र 19 साल निवासी एकता नगर हनुमान मंदिर के पास बताया। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इसी तरह महाकाल पुलिस ने भी चाकू लेकर खडे एक युवक को भूखीमाता क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। टीआई गगन बादल ने बताया मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम को कर्कराज पार्किंग पर भेजा गया। यहां मुखबीर द्वारा बताए हुलिए का आरोपी खड़ा दिखा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से खटकेदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम समीर पिता रहमत उम्र 25 साल निवासी कब्रस्तान बैगमबाग बताया। आरोपी के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।