क्षेत्रीय रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी के पीछे मोहन नगर में लगी अवैध गुमटियों एवं यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय रहवासियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त पवन सिंह को देकर हो रही समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र ही अवैध गुमटियों व अतिक्रमण को हटाने की मांग की।
मोहन नगर से लेकर बजरंग नगर तक मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से कई गुमटियां लगाई गई है। इनमें कई गुमटियां, गुमटी माफियाओं की हैं जो किराए पर चला रहे हैं। इन गुमटियों की वजह से पूरे क्षेत्र में वातावरण जहां दूषित हो रहा है। यहां अवैध रूप से वाहनों की मरम्मत के गैराजों चल रहे हैं जिनके कारण यातायात बाधित होता है।
शाम के वक्त इन गुमटियों के पीछे असामाजिक तत्वों द्वारा शराब खोरी व नशाखोरी की जाती है। इन गुमटियों की वजह से क्षेत्र में गंदगी भी फैल रही है। स्थानीय रहवासियों ने इन अवैध गुमटियों को हटाने एवं यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगर निगम जाकर आयुक्त के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त पवन सिंह को सौंपा।
रहवासियों ने कहा कि गुमटियों की वजह से महिलाओं का निकलना दुश्वार हो चुका है। वाहनों के सर्विसिंग सेंटर के कारण विगत दिनों एक 8 वर्षीय बालक की भी दर्दनाक मौत भी डंपर से कुचल जाने की वजह से हो चुकी है। साथ ही प्रतिदिन अतिक्रमण को लेकर वाहन चालकों के साथ गुमटी संचालकों के यहां कार्यरत असमाजिक तत्वों द्वारा वाद विवाद भी किया जाता है।
अपर आयुक्त सिंह ने ज्ञापन देने आए लोगों को आश्वासन दिया कि नगर निगम द्वारा यथायोग्य कार्रवाई शीघ्र की जाएगी। साथ ही ज्ञापनदाताओं ने क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी से भी मुलाकात कर अपनी समस्या से उन्हें अवगत करवाया एवं उन्हें भी ज्ञापन देकर आग्रह किया कि वे जनभावनाओं के अनुरूप शीघ्र ही अवैध गुमटियों का संचालन बंद करवा कर गुमटियां हटवाऐ साथ ही गैरेजौ की आड़ में सडक़ पर किए जा रहे अतिक्रमण को भी शीघ्र हटवाऐ।
ज्ञापन देने वालों में प.रूपेश मेहता, चेतनस्वरूप पांडे, पवन मालवीय, महादेव सिंह, विकास राठौड़, रविकुमार शर्मा, राजेंद्रसिंह तोमर, राहुल जोशी, राहुल बनासिया, राजेश रावल, प्रदीप सुमन, बालकृष्ण सैनी, प्रभाकर राव, राहुल पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासीगण उपस्थित थे।