उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अब अपने एक बयान में घिर गये हैं। शुक्रवार को जबलपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नतमस्तक बता दिया। जिसका तीखा विरोध हुआ। शाम को उज्जैन में उन्होंने इस मामले में सफाई देकर कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोडक़र पेश किया जा हा है। उन्होंने तो कहा था कि भारतीय सेना के समक्ष पूरा देश नतमस्तक है।
देवड़ा ने शुक्रवार को जबलपुर में कहा कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। श्री देवड़ा जबलपुर में सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह कहा। उनके बयान को कांग्रेस ने सेना के शौर्य का अपमान बताया।
सफाई में उज्जैन में बयान जारी किया
विवाद बढऩे के बाद डिप्टी सीएम देवड़ा ने शुक्रवार शाम को उज्जैन में जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से वीडियो जारी कर सफाई दी कि मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। कांग्रेस मेरे बयान को बिल्कुल गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है। मैंने ये कहा कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो काम किया है, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
देश की जनता भारत की सेना के चरणों में नतमस्तक है। उनका प्रणाम करते हैं, उनका सम्मान करते हैं। जितना कहा जाए उतना कम है सेना के बारे में। ये शब्द मैंने कहे हैं। उसे तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। जो लोग ऐसा षडय़ंत्र कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इससे पहले मंत्री शाह दे चुके हैं विवादित बयान
ऑपरेशन सिंदूर पर इससे पहले मंत्री शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। एमपी हाईकोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज का आदेश दिया। मंत्री इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। इस पर सुनवाई सोमवार को होगी।
यह है डिप्टी सीएम देवड़ा का पूरा बयान, जो कार्यक्रम मेें कहा गया था
डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा था, मन में बहुत क्रोध था। लोग पर्यटक के रूप में घूमने गए थे। वहां धर्म पूछ-पूछकर और महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने पति को गोली मारी। बच्चों के सामने गोली मारी। उस दिन से दिमाग में बहुत तनाव था। जब तक इसका बदला नहीं लिया जाएगा और जिन माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया और आतंकवादियों को जिन्होंने पाला, जो पाल रहे हैं उनको नेस्तनाबूद नहीं कर देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे।…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।