सिंहस्थ के पहले तैयार करने की येाजना, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
उज्जैन, अग्निपथ। शहर को जल्द ही एक और फोर लेन ब्रिज की सौगात मिलने जा रही है। यह ब्रिज हरीफाटक ब्रिज के समानांतर बनेगा, जिसका एक हिस्सा हरीफाटक चौराहे पर होगा, जबकि दूसरा हिस्सा बेगमबाग की ओर रहेगा। इस ब्रिज में एक नई भुजा भी होगी, जो हाट बाजार की ओर से शुरू होकर ब्रिज के मध्य में मिलेगी।
महाकाल मंदिर के नीलकंठ द्वार को इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन से जोडऩे के लिए हरीफाटक ओवरब्रिज के पास एक फोर लेन ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर एमपीआरडीसी बना रहा है। इस ब्रिज के बन जाने के बाद हरीफाटक ब्रिज सिक्स लेन का हो जाएगा और मौजूदा ब्रिज को वन-वे कर दिया जाएगा, ताकि रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।
सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया सिंहस्थ 2028 से पहले हरीफाटक ब्रिज सिक्स लेन हो जाएगा। 1992 में बना ब्रिज अब छोटा पडऩे लगा है, इसलिए अब नए ब्रिज का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद ब्रिज के सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। मौजूदा टू लेन ब्रिज को यथावत रखकर महाकाल लोक की तरफ नया फोर लेन ब्रिज बनाया जाएगा। नया फोर लेन ब्रिज बनने पर देशभर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।