व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में फायदे का लालच देकर महिला से 25 लाख रुपए की ठगी

उज्जैन, अग्निपथ। बाफना पार्क में रहने वाली महिला को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भोपाल के एक ठग ने शेयर बाजार में लाभ का लालच देकर 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। राज्य साइबर सेल को शिकायत मिलने के बाद टीम ने भोपाल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकऱ फर्जी लोगों के माध्यम से शेयर मार्केट में मिलने वाले फायदे के पोस्ट साझा कर महिला को अपने जाल में फंसाया था।

एसपी साइबर सेल सव्यसाची सर्राफ ने बताया कि बाफना पार्क में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कर अच्छा लाभ कमाने को लेकर उन्हें एक मैसेज मिला था। उस मैसेज पर शेयर मार्केट की चर्चा करने पर हर दिन इन्वेस्टमेंट टिप्स देने और अत्यधिक लाभ कमाने तथा आईपीओ आसानी से मिलने का विश्वास दिलाया गया।

इस दौरान ग्रुप में कई अन्य लोग अपना मुनाफा भी साझा करते थे। जिससे महिला को यकिन हो गया कि अन्य लोगों को लाभ मिल रहा है तो उन्हें भी निश्चित ही मिलेगा। इसी तरह वह जाल में फंस गई और इसके बाद महिला ने विश्वास कर ठगों के द्वारा बताए गए विभिन्न बैँंक खातें में जुन-जुलाई 2024 के मध्य 25 लाख रुपए राशि जमा करवा दी।

जब निवेश की गई राशि के शेयर की कीमतें बढ़ गई तो महिला ने विड्राल करना चाहा लेकिन उन्हें कोई राशि वापस नहीं मिली। इसके बाद व्हाट्सएप पर संपर्क किया लेकिन जवाब आना बंद हो गया। तब जाकर महिला को महसूस हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। महिला ने राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी से पूछताछ जारी

महिला की शिकायत पर सायबर सेल ने धारा 318 बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया। मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल और अन्य डिजिटल तथ्य जुटाने के बाद टीम ने भोपाल के अशोक नगर से आरोपी जावेद पिता मोहम्मद जमील कुरैशी को गिरफ् तार किया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी ली जा रही है कि उसने और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।

Next Post

सेना को पीएम के समक्ष नतमस्तक बताकर फंसे डिप्टी सीएम देवड़ा, उज्जैन में सफाई दी

Fri May 16 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अब अपने एक बयान में घिर गये हैं। शुक्रवार को जबलपुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नतमस्तक बता दिया। जिसका तीखा विरोध हुआ। शाम को उज्जैन में उन्होंने इस मामले में सफाई देकर कहा […]