जुए की टेबल पर पुलिस का छापा, पांच गिरफ्तार

बड़े रसूखदारों के संरक्षण में चल रहा था जुए का अड्डा

धार, अग्निपथ। जिले के तिरला में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से हजारों की नगदी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तिरला के समीप तलघर में जुए की टेबल संचलित कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है हालांकि कई आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूत्रों के मुताबिक इस टेबल की चर्चाएं पूरे तिरला क्षेत्र में थी। बडे रसूखदार पर्दे के पीछे से इसका संचालन कर रहे थे। गुरुवार अचानक इस टेबल पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो हर कोई दंग रह गया।

लगातार शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को थाने की टीम ने देर रात पुलिस तिरला के रानीपुरा रोड पर माधव उर्फ टीनू के तलघर में दबिश देकर जुआ खेल रहे लोकेश पिता शेरसिंह निवासी डेम कालोनी जीराबाद, संदीप पिता दिनेश सोलंकी निवासी डेम कालोनी जीराबाद, लखन पिता जामसिंह भाभर निवासी बिजलपुर थाना अमझेरा, सुनील पिता नानुराम निनामा निवासी खारचा थाना अमझेरा और सुभाष पिता नानुराम पाटीदार निवासी तिरला को मौके से गिरफ्तार कर 31 हजार 580 रुपए नगदी बरामद किए हैं।

सट्टे पर अंकुश लगाया तो जुआ खिलाने लगे

तिरला में संचलित हो रही जुए की टेबल की चर्चा शहर में भी थी, क्योंकि इसे पर्दे के पीछे वह लोग संचलित कर रहे थे जो पूर्व में सट्टे चलाते थे, सट्टे के अवैध धंधों पर पर अंकुश लगने के बाद यह जुए के धंधे में उतर आए और अपने से छोटे करीबियों को जुएं की टेबलों पर बैठा कर नाल कटवाने लगे। इन बड़े सट्टेबाजों में धार शहर के और कुछ तिरला के लोग भी शामिल है।

सख्ती के बाद दबिश

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक तिरला की टेबल कई दिनों से संचलित हो रही थी, जिसकी खबर पूरे क्षेत्र के साथ आला अधिकारियों को थी लेकिन रसूखदारों के हस्तक्षेप के बाद इस टेबल पर कार्रवाई करने से हर कोई झेप रहा था। गुरुवार हुई ताबड़तोड कार्रवाई ने सबको को हैरान कर दिया। वही धार शहर में सट्टा पर्ची तो बंद है कुछ पुराने जमे पुलिसकर्मी के श्रय में मोबाईल से इनका काम चालू है।