उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाना क्षेत्र में आरोपी ने एक युवक की फोटो लगाकर आईडी बना ली। जब उससे फोन लगाकर पूछताछ की गई तो बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया विकास पिता रमेशचंद्र शर्मा उम्र 45 निवासी सेठी नगर का फोटो लगाकर एक बदमाश ने फर्जी आई डी बना ली। इसके बारे में जब विकास को पता चला तो उसने उक्त युवक से फोन लगाकर ऐसा करने का कारण पूछा तो बदमाश ने विकास को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
घेरकर चाकू से हमला किया
उज्जैन, अग्निपथ। दोस्त को गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे कुछ लोगों का जब युवक ने पीछा किया तो पांच बदमाशों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया। युवक को हाथ में चाकू के घाव है जिसके बाद उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया संदीप पिता राजेंद्र मकवाना (31) निवासी गणेश टेकरी अपने दोस्त हनी गेहलोत के साथ शुक्रवार रात खाकचौक स्थित एक गार्डन में विवाह समारोह में गया था। रात करीब 11.30 बजे दोनों लौट रहे थे तभी पांच लोग वहां आए और हनी को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे।
इस पर संदीप भी उनके पीछे-पीछे गया जिसके बाद चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और एक ने चाकू से हमला कर दिया। संदीप को चाकू के दो घाव लगे हैं। चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मामले में फरियादी ने जीवाजीगंज थाने में शिकायत की है।