शाजापुर, अग्निपथ। नगर से गुजरे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर उकावता पुलिस चौकी के पास आयशर ट्रक और एक कार के आपस में टकराने से आयशर पलट कर दूसरी कार पर जा गिरा। इसके गिरने से उसमें सवार 6 यात्री दब गए। दोनों कार में सवार कुल 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान सारंगपुर में मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लगते ही सुनेरा थाना और उकावता पुलिस मौके पर पहुंची। एक कार चालक वाहन में फंस गया, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सारंगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया। शाजापुर जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में कार चालक अजय निवासी ग्वालियर को इन्दौर रेफर किया गया।
यूपी से जा रहे थे उज्जैन
एक कार में 6 लोग सवार थे, ये यूपी के जालौन से उज्जैन जा रहे थे। इनमें से चार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। कार में एक पांच साल का बच्चा भी सवार था। इस हादसे में जलदेवी पति रामलखन उम्र 58 साल निवासी उज्जैन की मौत हो गई है। जबकि निशा पति कुलदीप उम्र 29 वर्ष निवासी उज्जैन, राम लखन पिता दीनदयाल उम्र 58 वर्ष निवासी उज्जैन, कनिष्क पिता कुलदीप उम्र 6 वर्ष विजय नगर इंदौर व कुलदीप पिता अशोक आयु 35 वर्ष निवासी विजयनगर इंदौर घायल हो गए।
हादसे को देखकर रोकी थी कार, फिर खुद हुए शिकार
एक कार में सवार राम लखन पिता दीनदयाल निवासी उज्जैन एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर यूपी के उरई जिला जालौन से अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और नातिन के साथ कुल 6 लोग सवार होकर वापस अपने घर उज्जैन लौट रहे थे। तभी उकावता के नजदीक सडक़ पर एक कार हादसे को देख कर मदद के लिए उन्होंने गाड़ी रोकी ही थी।
इस दौरान तेज रफ्तार आयशर ट्रक उनकी कार पर आकर पलट गया। वहीं दूसरी कार में तीन लोग सवार थे उनमें से एक महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं कार चालक अजय निवासी ग्वालियर को गंभीर अवस्था में शाजापुर जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया।