शाजापुर, अग्निपथ। आजाद चौक में एक होटल व्यवसायी पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जहां से व्यवसायी अपनी जान बचाकर भागा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4.30 बजे तेलीवाड़ा निवासी ताज इमरान पिता ताज मोहम्मद अपनी होटल पर अपना काम कर रहा था। तभी परवेज अपने दो साथियों के साथ वहां आया और इमरान पर चाकू से दो तीन वार कर दिए। जहां से इमरान अपनी जान बचाकर भागा। इसके बाद आरोपितों ने दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया।
इमरान ने बताया कि जाते-जाते परवेज ने उसे धमकी भी दी कि यदि वो बाजार में कहीं भी दिखाई दिया तो जान से मार देंगे। इमरान के अनुसार उसका परवेज से न तो कोई विवाद है और न ही कोई रंजिश फिर भी उसने उस पर जान लेवा हमला किया। फिलहाल इमरान का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी भी जुटाई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
दिनदहाड़े नगर से दो बाइक चोरी कर ले गए बदमाश
नगर में एक दिन में बदमाशों ने नगर से दो बाईक चुरा ली। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। एक बाईक घर के सामने से तो दूसरी नहर की पुलिया से चुराई गई।
लालघाटी थाना क्षेत्र में पवन की मोटरसाइकिल करेडी नाका के दुपाड़ा रोड स्थित नहर पुलिया के पास से चोरी हुई। पवन ने बताया कि उन्होंने बाइक वहां खड़ी की थी। वापस आने पर बाइक गायब थी। चोरी हुई बाइक की कीमत 30 हजार रुपये है। दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में मगरिया निवासी शाहिद खां की बाइक उनके घर के सामने से चोरी हो गई।
शाहिद ने आसपास बाइक की तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। एसडीओपी गोपालसिंह चौहान के अनुसार दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।