पत्नी को थप्पड़ मारे और गला घोंटकर मौत के घाट उतारा

पत्नी के चरित्र को लेकर करता था संदेह, आरोपी पति गिरफ्तार

बडऩगर, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र ग्राम बलेड़ी में महिला के अंधे कत्ल के मामले का पर्दाफाश पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया। महिला के पति ने ही पहले उसे थप्पड़ मारे और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 17 मई को बलेड़ी निवासी कनीराम ने इंगोरिया थाने पर सूचना दी कि उसकी बहू सपना घर में मृत पड़ी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग कायम करते हुए जांच सहायक उपनिरीक्षक दिनेश निनामा के जिम्मे की गई। जिसमें पुलिस टीम को मुखबिरी से चर्चा में पता चला कि 16 मई की रात 9.30 बजे मृतका सपना का पति काशीराम घर आया था।

इस दौरान दोनों में विवाद हुआ था। काशीराम पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी विवाद में दोनों में मारपीट हुई तथा काशीराम ने सपना को थप्पड़ मारे और फिर गला दबा कर हत्या कर दी है। सूचना पर इंगोरिया पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कई जगह दबिश देकर काशीराम की तलाश कि। आखिर उसे 18 मई को ग्राम रुपाहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पत्नी की हत्या करना कबूल किया।

पत्नी से अलग रहता था

आरोपी पिछले कुछ समय से पत्नी से अलग रह रहा था। दोनों में मनमुटाव था। मौका मिलने पर 16 मई की रात में वह ग्राम बलेडी आया और हत्या के बाद मौके से फरार हो गया था। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को बडऩगर न्यायालय में पेश किया जावेगा।

Next Post

सडक़ निर्माण में बाधा बन रहा था पीपल का वृक्ष, निकालकर किया ट्रांसप्लांट

Sun May 18 , 2025
अब बापू की कुटिया के समीप देगा छाया, मिलेगी शुद्ध हवा शाजापुर, अग्निपथ। मकान निर्माण, सडक़ निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को काटना ही समस्या का हल नहीं। इसे उस स्थान से निकालकर दूसरे स्थान पर ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है। जिससे पेड़ भी सुरक्षित रहे और पर्यावरण […]