चालक का साथी गिरफ्तार, पिकअप वाहन सहित 7 गोवंश व 60 लीटर जहरीली शराब जप्त
रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। भाटपचलाना पुलिस ने अवैध रूप से गो वंश परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिकप वाहन, गाय के 7 केड़े व 60 लीटर जहरीली शराब जब्त की है।
थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर 18 मई को गांव कमेड जिला रतलाम से दो व्यक्ति के एक पीकअप में अवैध रूप से गौ वंश भरकर वध हेतु कानवन ले जाने की सूचना पर उक्त वाहन को पकडऩे के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी वाहन लेकर खरसोदकलां, सुन्दराबाद, जस्साखेडी होता हुआ बदनावर तरफ फिल्मी स्टाईल में लेकर भागा।
जिसका पुलिस ने लगातार पीछा किया तो वाहन चालक ने बदनावर चौपाटी से अपना वाहन मोड कर पुलिस से छूपते छुपाते धमाना, काछीबडोदा होते हुए रूनिजा लेकर आया। जहां वाहनों के जाम में फंस गया। पुलिस ने घेराबंदी कर रूनिजा चौपाटी पर पकडा तो वाहन का चालक मौके से गाड़ी छोडक़र भाग गया।
चालक के साथी को पुलिस ने पकड़ा लिया। पूछने पर उसने अपना नाम महिपाल पिता कालूसिहं (38) निवासी ग्राम बांदरबैला बताया। बिना नंबर प्लेट की महिंद्रा पिकप वाहन को चेक किया तो उसमें गाय के 7 केड़े क्रूरता पूर्वक भरे थे। भागने वाला चालक रोहित पाटीदार निवासी मलोडा था।
आरोपी महिपाल से पूछताछ करने पर उपरोक्तगौ वंश व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात उसके पास नहीं थे। महिन्द्रा बोलेरो पीकअप गाडी की तलाशी लेते उपर केबिन में एक 40 लीटर की नीली प्लास्टिक की केन व एक 20 लीटर की सफेद प्लास्टिक की केन में 60 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची जहरीली शराब भी जब्त की जिसके संबंध में भी महिपाल के पास कोई परमिट या लाइसेंस नहीं था।
तेज व जल्द नशा लाने के लिये शराब में मिलाई यूरिया खाद
आरोपी ने बताया कि उक्त शराब में तेज व जल्द नशा लाने के लिये उसने और रोहित पाटीदार ने यूरिया खाद मिलाई है। इसी कारण इसमें तीखी गंध आ रही है। आरोपी से जब्त गाड़ी सहित सभी माल की कीमत 8 लाख 5 हजार 600 रुपये है। आरोपी महिपाल को गिरफ्तार किया। केड़ों को गौशाला में छोड़ा गया है।