सडक़ निर्माण में बाधा बन रहा था पीपल का वृक्ष, निकालकर किया ट्रांसप्लांट

अब बापू की कुटिया के समीप देगा छाया, मिलेगी शुद्ध हवा

शाजापुर, अग्निपथ। मकान निर्माण, सडक़ निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों को काटना ही समस्या का हल नहीं। इसे उस स्थान से निकालकर दूसरे स्थान पर ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है। जिससे पेड़ भी सुरक्षित रहे और पर्यावरण को भी नुकसान न हो। ऐसा ही कार्य किया शुभेच्छा फांउंडेशन ने, जिनके द्वारा पेड़ को जड़ से निकाला और उसे री-ट्रांसप्लांट किया गया।

दरअसल भावसार मोहल्ला में सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। जहां सडक़ निर्माण हो रहा है उसी जगह पर बरसों पुराना पीपल का वृक्ष भी है जो इस निर्माण में बाधा बन रहा था। पेड़ को नुकसान न हो इसके लिए शुभेच्छा फाउंडेशन में ही कार्यरत मयूर हिरवे ने अपनी टीम को अवगत कराया।

इस पर टीम वहां पहुंची और पेड़ को जड़ों सहित सुरक्षित बाहर निकाला। अब टीम के सामने चुनौती थी पेड़ को दोबारा ट्रांसप्लांट की। इसके लिए चाहिए था उचित स्थान। जिसके लिए टीम द्वारा बापू की कुटिया के प्रवेश मार्ग का चयन किया गया। जहां पहले से ही सैकड़ों नीम के पेड़ लहलहा रहे हैं। जिसके चलते यह जगह टीम को उचित लगी ओर वे पेड़ को लेकर वहां पहुंचे। इसके बाद जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा गया। इसके बाद टीम द्वारा पेड़ की छंटनी की गई ताकि वह देाबारा जड़ों से पानी व खाद ले सके। इसके बाद पेड़ को री-ट्रांसप्लांट किया गया।

10 पुत्रों के बराबर एक पेड़

शुभेच्छा फाउंडेशन के जितेंद्र ठोमरे ने बताया कि हमारे मत्स्य पुराण में उल्लेख है कि दस कुंओ के बराबर एक बावड़ी, दस बावड़ी के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर एक पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है और इसमें भी पीपल का वृक्ष सर्वश्रेष्ठ होता है। फाउंडेशन द्वारा भी ग्रीन टेकरी क्लीन टेकरी नामक अभियान चलाया जा रहा है और अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है। जिस पर अमल करते हुए हमारे द्वारा भैरव टेकरी को हराभरा करने का संकल्प लिया गया है।

सूचना मिलते ही पहुंची टीम, पेड़ को कटने से बचाया

टीम के मयूर हिरवे को जब पता चला कि सडक़ निर्माण में यह पेड़ बाधा बन रहा है और इसे काटने पर विचार किया जा रहा है। इस पर उन्होंने शुभेच्छा फाउंडेशन को इसके बारे में बताया। इस पर तुरंत टीम वहां पहुंची और पेड़ को जड़ सहित बाहर निकाला। इसके बाद छंटनी की। जिसे बापू की कुटिया के पास दोबारा लगाया गया। अब टीम के सदस्यों द्वारा उस पेड़ की कुछ दिनो तक देखभाल की जाएगी।

Next Post

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट युवक के पैर पर मारी गोली

Sun May 18 , 2025
देवास, अग्निपथ। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर स्थित सोनकच्छ के पुराने बायपास स्थित एक कैफे में रविवार दोपहर रंजिश के चलते विवाद हो गया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक व उसके साथियों के साथ मारपीट की। इसी दौरान एक युवक पैर में गोली […]