उज्जैन भी आ चुकी हैं यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

अशोका ग्रुप की इंदौर-दिल्ली बस का प्रमोशन करने मार्च में आई थी इंदौर-उज्जैन

उज्जैन, अग्निपथ। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इंदौर और उज्जैन भी आ चुकी है। यहां से दिल्ली जाते समय उसने मंदसौर के अशोका ग्रुप की बस का प्रमोशन भी किया था।

इस दौरान ज्योति ने इंदौर में छोटी ग्वाल टोली से बस की यात्रा शुरू की और दिल्ली तक के सफर के बारे में अनुभव शेयर किए। बीच-बीच में ज्योति ने रास्ते में आए अलग-अलग शहरों उज्जैन, नीमच, चित्तौडग़ढ़ जैसे शहरों के बारे में बताया था।

23 मार्च को ट्रेन से इंदौर आई थी

वीडियो 26 मार्च 2024 का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ज्योति 23 मार्च २०२४ को ट्रेन से इंदौर आई थी। इस दौरान वह उज्जैन भी आई थी। लेकिन उसने तीन दिन में यहां क्या किया, कहां-कहां गई, इसके कोई वीडियो शेयर नहीं किए। इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का वीडियो ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल ट्रैवल विथ जो पर अपलोड किए हैं।

ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि 23 मार्च 2024 से धार के भोजशाला में सर्वे का काम शुरू हुआ था। वहीं 26 मार्च 2024 को इंदौर में होली मनाई गई थी और पांच दिन बाद यानी 31 मार्च को रंगपंचमी मनाई गई थी।

पुलिस को नहीं मिला कोई इनपुट

दरअसल, हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति की पाकिस्तानी हाई कमीशन में दानिश से दोस्ती थी। इसी के जरिए वो कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति के पाकिस्तानी एजेंसी के संपर्क में होने की बात सामने आई है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं। इंदौर या उज्जैन पुलिस को भी इस बारे में अभी तक कोई इनपुट नहीं मिला है।