6 फीट गहरे नाले में गिरा बाइक सवार

कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा, पार्षद ने नाले में उतरकर की मदद, नपा पर भी लगाए गंभीर आरोप

शाजापुर, अग्निपथ। नगर में कई जगह खुले नाले हादसे का कारण बन रहे हैं। सोमवार को भी करीब 6 फीट गहरे नाले में एक व्यक्ति बाईक सहित जा गिरा। जिसका मोबाइल भी इस लापरवाही की भेंट चढ़ गया।

हादसा कुत्ते को बचाने के प्रयास में हुआ। गनीमत रही कि बाईक सवार को ज्यादा चोंट नहीं आई ओर लोगों ने समय रहते उसे बाहर निकाल लिया। शहर के काशीनगर क्षेत्र में 6 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा नाला है। सडक़ बनाते समय नाले को ढंकने का प्रावधान था, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने इसे नहीं ढंका।

जिसके चलते बाईक सवार हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह अक्रीम यादव बाइक से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान अचानक बीच में कुत्ता आ गया। अक्रीम यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नाले में गिर गए। लोगों ने बताया कि समय रहते ब्रेक नहीं लगाए होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

नाले में मोबाइल भी गिर गया। इसकी सूचना जब वार्ड 28 के पार्षद को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने खुद नाले में उतर कर मोबाइल तलाशा लेकिन नहीं मिला।

पार्षद ने लगाए आरोप

भाजपा पार्षद मुकेश दुबे ने बताया कि यह मार्ग नई सडक़ से दुपाड़ा रोड तक है। इसमें दो वार्ड सम्मिलित हैं। सडक़ के एक तरफ वार्ड 13 और दूसरी ओर वार्ड 28 लगता है। वार्ड 13 की ओर नाला खुला होने के कारण आए दिन इसमें लोग गिरते रहते हैं। कई बार मवेशी भी गिर गए हैं। नगरपालिका को समस्या के बारे अवगत कराकर स्लैब बनाने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। नाला खुला होने से बद्बू भी फैलती है। मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नपा में काम कछुआ चाल से चल रहे हैं जबकि खरगोश की चाल से काम होना चाहिए, ताकि लोग परेशान न हो।

अन्य वार्डों में भी है परेशानी

केवल वार्ड क्र. 28 में ही नहीं बल्कि नगर के कई जगह पर खुले नाले हादसों को न्यौता दे रहे हैं। जिसमें कई बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।

Next Post

शाजापुर : 22 को मोदी करेंगे आधुनिक स्टेशन का लोकार्पण

Mon May 19 , 2025
अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ से बना नगर का रेलवे स्टेशन शाजापुर, अग्निपथ। अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 80 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। जिसमें शाजापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जहां यात्रियों को वीआईपी वेटिंग रूम सहित कई सुविधाएं मिलेंगी। […]