अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ से बना नगर का रेलवे स्टेशन
शाजापुर, अग्निपथ। अमृत भारत स्टेशन योजना में देश के 80 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया गया है। जिसमें शाजापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जहां यात्रियों को वीआईपी वेटिंग रूम सहित कई सुविधाएं मिलेंगी। जिसका लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा।
सोमवार को स्टेशन मास्टर ऋषिकेश मीणा, सरताज हुसैन व प्रदीप धाकड़ ने प्रेसवार्ता में स्टेशन पर किए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2025-26 में 15 हजार करोड़ का बजट पारित किया गया था और अभी एक लाख करोड़ के कार्य प्रगति पर है। इनमें 13 करोड़ की लागत से स्थानीय रेलवे स्टेशन का भी विकास किया गया है।
इनमें आधुनिक प्लेटफार्म, ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, प्रवेश द्वार, टिकिट हाल का नवीनीकरण किया गया है। इसके अलावा पुरूष व महिलाओं के लिए टॉयलेट, वीआईपी वेटिंग लांज बनाया गया है। यहां यात्रियों को वीआईपी सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि पहले यह स्टेशन सिंगल लाईन था अब इसका विस्तार किया गया है।
एडीआरएम ने किया निरीक्षण, जताया संतोष
प्रेसवार्ता के पूर्व रेलवे के एडीआरएम लक्ष्मी दीवाकर ने भी यहां किए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने संतोष जताया। वहंीं जहां कमियां पाई गई या सुधार की जरूरत थी वहां अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि अब यहां के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया गया है। अब यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
स्थानीय रेलवे स्टेशन आधुनिक होकर लोकार्पण के लिए तैयार है। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा 80 स्टेशनों के साथ इस स्टेशन का भी वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।
यात्रियों ने भी की प्रशंसा
सोमवार को स्टेशन पर पहुंचे यात्री किशोरसिंह राजपूत ने बताया कि शाजापुर में अमृत भारत योजना के अंतर्गत जो रेलवे स्टेशन बना है वह बहुत अच्छा है। पहले यह सिंगल लाइन का छोटा सा स्टेशन था जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक बनाया गया है। पहले यहां फुटओवर ब्रिज तक नहीं था। एक प्लेटफॉर्म से बढ़ाकर यहां दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं। एक अन्य यात्री ने बताया कि अब सारी सुविधाएं शाजापुर स्टेशन पर देखने को मिल रही हैं