उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड स्थित आशुमाता मंदिर के समीप यातायात पुलिस का चैकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तो उसके पास गुप्ती मिली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया जीवाजीगंज थाने के आरक्षक शंकर और ब्रजभूषण के साथ भ्रमण करते हुए रविवार को रिंग रोड स्थित आशुमाता मंदिर के समीप पहुंचे। यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा एएसआई रमेशचंद्र सोलंकी, प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद्र व्यास एवं एनसीओ रमेशसिंह परिहार के नेतृत्व में वाहन का चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान वहां एक युवक पहुंजा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। यह देख पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम चेतन पिता मुकेश प्रजापति (18) निवासी गली नंबर 1, ग्यारसी नगर बताया। जब पुलिस जवानों ने उसकी तलाशी ली तो कमर में छिपाकर रखी धारदार गुप्ती बरामद की गई। पूछने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद उसके खिलाफ आर्मस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर किया गया।
युवक ने शराब में जहर मिलाकर पीया, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। घटिया थाना क्षेत्र स्थित नांदेड़ के रहने वाले युवक ने शराब में मिलाकर जहर पी लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया जितेंद्र पिता अभय सिंह निवासी नांदेड़ शराब का आदी था। परिजन उसे उसे शराब पीने से मना करते थे तो वह विवाद करता था।
इसी के चलते शनिवार को जितेंद्र ने शराब के साथ मिलाकर जहर पी लिया। घर आया तो उसे उल्टियां होने लगी। इस पर परिजन को उसने बताया कि जहर खा लिया है। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार के दौरान रविवार रात जितेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।