डीजे संचालक को कार ने टक्कर मारी, मौत

दो दिन बाद परिजनों ने शिनाख्त की

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र में चिकली के समीप डीजे संचालक को शनिवार रात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम रूम में रखवाया। इधर परिजन उसे ढूंढ रहे थे। रविवार रात को मृतक के मामा ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने बताया शुभम पिता गोकुल निवासी पलदूना डीजे संचालक था।

शनिवार को वह एक शादी समारोह में डीजे बजाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में चिकली के समीप अज्ञात कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शुभम के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब नहीं मिला तो गुमशुदगी दर्ज करने परिजन थाने पहुंचे। य

हां पुलिस ने घटना बताई और पहचान के लिए कहा तो शुभम के मामा विजय ने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ भूखी माता क्षेत्र से बेगमबाग का तस्कर पकड़ाया

एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध, जेल पहुंचाया

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित भूखी माता रोड स्थित गैस गोदाम के पास से पुलिस ने बैगमबाग के रहने वाले एक तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूखी माता क्षेत्र में एक तस्कर बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए लेकर गुजर रहा है। टीआई ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम गठित कर बताए स्थान पर भेजी। भूखीमाता मंदिर रोड़ पर स्थित गैस गोदाम के पास एक व्यक्ति बताए गए हुलिए का खड़ा दिखा।

पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहसीन पिता साबीर शाह निवासी मकबरा के पीछे बैगमबाग बताया। आरेापी के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Post

बवंडर ने मचाई तबाही पोल्ट्री फार्म पर पेड़ गिरने से हजारों चूजे मरे

Mon May 19 , 2025
नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम पीलवास में आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस आंधी तूफान से कहीं पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए वही एक पोल्ट्री फार्म पर पेड़ गिरने से कई चूजे मर गए। सोमवार को दोपहर 3 बजे के लगभग ग्राम पीलवास में तेज आंधी तूफान […]