नलखेड़ा, अग्निपथ। तहसील क्षेत्र के ग्राम पीलवास में आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस आंधी तूफान से कहीं पेड़ जमीन पर धराशाई हो गए वही एक पोल्ट्री फार्म पर पेड़ गिरने से कई चूजे मर गए। सोमवार को दोपहर 3 बजे के लगभग ग्राम पीलवास में तेज आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई। तेज आंधी तूफान से कई घरों की छत पर लगाये गये चद्दर उडक़र दूर-दूर जा गिरे। वही आम पीपल नीम एवं बबुल के बड़े-बड़े वृक्ष भी धराशयी हो गए। साथ ही कुछ संतरो के पौधे भी टूटने के समाचार प्राप्त हुए।
ग्राम पीलवास के निवासी भीमसिंह सिसोदिया के पोल्ट्री फार्म एक इमली का पुराना पेड़ गिरने से पोल्ट्री फार्म में रखें हजारों चुजे मर गए वही पोल्ट्री फार्म पर काम कर रहे लोगों द्वारा पोल्ट्री फार्म से बाहर निकालकर अपनी जान बचाई। अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो जाता। तेज आंधी से खेत पर बने कई मकानों की छते भी उड़ गई वहीं पेड़ गिरने से मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। आंधी के कारण बड़ी लाइन के तार टूट गए जिस गांव में बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी।
बड़े पेड गिरने से मार्ग हुआ अवरुद्ध
ग्राम पीलवास में कई रास्तों पर आंधी के कारण पेड़ गिरने से रास्ते अवरुद्ध हो गए ग्रामीणों द्वारा उक्त पेड़ों को हटाकर अवरुद्ध मार्ग को बहाल किया गया।
हल्का पटवारी ने बनाया पंचनामा
ग्राम पीलवास में आंधी तूफान में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हल्का पटवारी प्रेमसिंह खाटकिया गांव में पहुंचे एवं गांव में पोल्ट्री फार्म एवं जिन-जिन किसानों का नुकसान हुआ उसकी वीडियोग्राफी कर पंचनामा भी बनाया गया।
हवा के साथ 15 मिनट की बारिश ने नगर को किया तरबतर
इधर, नलखेड़ा नगर में हवा के साथ हुई तेज बारिश ने नगर को तर बतर कर दिया इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार को 3:30 के करीब आसमान में काले बादलों का जमावड़ा शुरू हुआ। उसके बाद हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गइ। बारिश की गति इतनी तेज थी कि 15 मिनट की बारिश में सडक़ों पर पानी बहने लगा। इस बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वही मौसम भी सुहावना हो गया जिसका आनंद लेने के लिए लोग अपनी छतों पर चढ़ गए।