किराना व्यापारी ने नपाकर्मियों को गाली दी, पुलिस ने बिना कार्यवाही के छोड़ा

नपाकर्मियों ने आक्रोश जताते हुए अतिक्रमण मुहिम को रोक दिया

नागदा, अग्निपथ। नगरपालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत के मार्गदर्शन में सोमवार की सुबह से नगरपालिका, राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराने बस स्टेंड से अतिक्रमण मुहिम चलाई। एसडीएम ब्रजेश सक्सेना एवं सीएमओ प्रेमकुमार सुमन ने निर्देश में टीम ने सबसे पहले मीणा पत्थरवाले के प्रतिष्ठान पर कार्यवाही करने के लिए पहुंची, इसके बाद जिंदल ट्रेडर्स सडक़ किनारे पड़ी सामग्री को उठाने के निर्देश दिए, जबकि शासकीय बालक उमावि के बाहर दूकानों पर अस्थायी अतिक्रमणकर्ताओं के शेड कटर से काट दिए।

बिना अधिकारी के कर्मचारियों ने काफी जोरदार मुहिम चलाई, पुराने बस स्टेंड पर एक किराना संचालक ने वाहन शाखा प्रभारी महेंद्रसिंह गुर्जर, अतिक्रमण दल प्रभारी पवन भाटी को गालियां दी, जिसके कारण मामला गरमा गया। पुलिस ने गली बकने वाले व्यापारी को वाहन में बैठाया और पुलिस थाने लेकर पहुंच गई।

गाली देने वाले व्यक्ति को बिना कार्यवाही के छोड़ देने पर नगरपालिका कर्मचारियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए तुरंत अतिक्रमण मुहिम बंद कर दी। शहर में पहली बार बिना अधिकारियों के कर्मचारियों ने मुहिम चलाई, तो राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। जिससे सोमवार की दोपहर में अतिक्रमण मुहिम रोक दी गई।

हालांकि मुहिम के दौरान पुराना बस स्टेंड, कोटाफाटक आदि क्षेत्र में काफी चौड़ा मार्ग दिखाई देने लगा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक कोटवार खाकीवर्दी में नजर आए, जबकि नगरपालिका कर्मचारी ओरेंज जैकेट और पीले रंग का हेटमेट पहने हुए थे। कार्यवाही के दौरान टीआई अमृतलाल गवरी, पटवारी यशप्रतापसिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

Next Post

उज्जैन भी आ चुकी हैं यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

Mon May 19 , 2025
अशोका ग्रुप की इंदौर-दिल्ली बस का प्रमोशन करने मार्च में आई थी इंदौर-उज्जैन उज्जैन, अग्निपथ। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इंदौर और उज्जैन भी आ चुकी है। यहां से दिल्ली जाते समय उसने मंदसौर के अशोका ग्रुप की बस का […]