नाबालिग बेटी की हत्या के मामले में उसकी मां और पिता गिरफ्तार, जेल भेजा

हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर मिटा दिए थे सबूत

उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ोन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम रावणखेड़ी में 18 मई को एक दर्दनाक घटना घटित हुई। यहां एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसकी मां ने ही गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया 18 को मधु पंवार पिता बालाराम पंवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरूआती जांच में मामला सामान्य मृत्यु का प्रतीत हुआ। परंतु मृतिका की मौत के पीछे गंभीर अपराध का शक होने पर माकडोन पुलिस ने गहन जांच की। जांच के दौरान मिले साक्ष्य, तकनीकी विश्लेषण एवं बयानों के आधार पर यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतिका की हत्या उसकी मां संगीता बाई घरेलू विवाद के चलते गला घोंटकर की थी।

हत्या के बाद उसके पिता बालाराम उर्फ बालू पंवार ने पत्नी के साथ मिलकर बच्ची का अंतिम संस्कार भी कर दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सके और पुलिस को गुमराह किया जाए। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का पर्दाफाश किया और आरोपी मां और पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला 61 वर्षीय आरोपी धार्मिक कार्यक्रम से गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। थाना खाराकुआं पुलिस ने पाक्सो एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरू देव आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने एक महिने पहले भागसीपुरा की रहन वाली नाबालिग बच्ची से छेडछाड की थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 (1), 65 (2) एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया लेकिन आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस ने बताया मुखबीर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से छेडछाड का आरोपी नाथूराम पिता श्रवण शुक्ला उम्र 61 वर्ष निवासी रो उमरिया भिंड हाल मुकाम दुर्गा कॉलोनी राउ के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरू देव आश्रम में चल रहे भंडारे में पहुचा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आश्रम पहुंची और उसकी तलाश कर गिरफ्तार किया गया। घटना 21 मार्च 2025 की है। फरियादी बालिका भी बाबा जयगुरूदेव आश्रम में प्रवचन सुनने के लिए अपने माता-पिता के साथ आई थी।

वहीं आरोपी नाथूराम से उनकी जान पहचान हुई थी। इसी का फायदा उठाकर वो बच्ची को भगासीपुरा क्षेत्र में लेकर आया था और गलत हरकत की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Next Post

एक ही मकान दो महिलाओं को गिरवी रखकर 8.80 लाख रुपए उधार लिए, तीसरे व्यक्ति को बेचकर युवक फरार

Tue May 20 , 2025
सेवाधाम आश्रम में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ने लगाया तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर की जनसुनवाई में सेवाधाम आश्रम में रहने वाले 93 वर्षीय निराश्रित बुजुर्ग भी पहुंचे। उनका आरोप है कि तीन लोगों ने फर्जीै प्लॉट की रजिस्ट्री कराकर उनसे […]