यूट्यूबर ज्योति से पूछताछ करने हरियाणा जाएगी उज्जैन पुलिस

2024 में इंदौर-उज्जैन आई थी, पाकिस्तान के लिये जासूसी के आरोप में हरियाणा पुलिस की हिरासत में है

उज्जैन, अग्निपथ। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) से कनेक्शन पता चलने के बाद उसका उज्जैन और इंदौर का एक वीडियो सामने आया है। अब एमपी पुलिस एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) बनाकर ज्योति से पूछताछ करने हरियाणा के हिसार जाएगी।

ज्योति 2024 में उज्जैन और इंदौर आई थी। उसने इसके वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए, लेकिन उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद का एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया। पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 15 घंटे का सफर तय कर उज्जैन पहुंची ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही थी, इसका वीडियो अपलोड नहीं किया। इसके आगे के वीडियो बनाए तो वो कहा हैं और किसके साथ शेयर किए हैं।

ज्योति के यू-ट्यूब चैनल ट्रेवल बिथ जो पर उज्जैन और इंदौर के वीडियो अपलोड हैं। पहला वीडियो हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। जबकि दूसरा वीडियो इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर है। पर्यटन नगरी होने के बाद भी ज्योति ने यहां के वीडियो शेयर क्यों नहीं किए।

इसे लेकर अब उज्जैन पुलिस ज्योति से जल्द पूछताछ कर सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, एसआईटी बनाकर टीम को उज्जैन से हिसार भेजा जाएगा। ये भी पता लगाया जाएगा कि उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए और कहां भेजे।

क्या है ज्योति के वीडियो में

पहले वीडियो में हिसार से ट्रेन में बैठते हुए ज्योति ने महाकाल मंदिर के बारे में बताया। रास्ते में भी वीडियो बनाया। उज्जैन रेलवे स्टेशन उतरते ही यात्री और ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा की। इस दौरान वो महाकाल मंदिर की भी बात कर रही है। दूसरे वीडियो में इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बीच ज्योति ने इंदौर-उज्जैन और नागदा के बारे में बताया।

Next Post

लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई, 7 महीने में 25 शादी की, कैश-जेवर लेकर फरार

Tue May 20 , 2025
राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल को कुंआरा बताकर भेजा, भोपाल से गिरफ्तार उज्जैन/शाजापुर, अग्निपथ। कालापीपल इलाके से पुलिस ने फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने की है। […]