वेतन से पीएफ काटा पर जमा नहीं किया, 500 कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी
सीहोर अग्निपथ। जिले की जयश्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार को जब अपने भविष्य निधि (पीएफ) की राशि में गड़बड़ की शिकायत लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे तो पता चला कि सरकारी रिकार्ड में तो कंपनी ही बंद है।
दरअसल, जिला मुख्यालय से ६ किमी दूर पीपलीया मीरा गांव में स्थित जयश्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री के कर्मचारियों के पीएम खातों में पिछले एक साल से राशि जमा नहीं की जा रही है। जबकि उनके वेतन से हर महीने यह राशि काटी जाती है। फेक्ट्री प्रबंधन ने बीते दिनों मेंं अपने कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
कंपनी के एचआर विभाग द्वारा कर्मचारियों के वेतन से पीएफ फंड तो नियमानुसार काटा गया लेकिन कर्मचारियों के पीएफ एकाउंट में पीएफ राशि जमा ही नहीं की। इस फर्जीबाड़े का खुलासा तब हुआ जब कर्मचारियों ने कंपनी से पीएफ फंड का का पैसा मांगा और पीएफ एकाउंट को चैक किया। जिस में सामने आया की कंपनी प्रबंधन ने बीते एक वर्ष से पीएफ जमा ही नहीं किया है।
खाद्य अधिकारी बोली फैक्ट्री बंद, कर्मचारी बोले काम कर रहे हैं
फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए पीएफ घोटाले की शिकायत लेकर कई कर्मचारी मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। वहां वे सब उस समय आश्चर्यचकित हो गए जब जिला श्रम अधिकारी प्रियंका वंशीवाल ने बताया कि जयश्री गायत्री फूड पनीर फैक्ट्री तो हमारे रिकार्ड में बंद है। वर्तमान में काम कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि फैक्ट्री निरंतर चालू है और उत्पादन भी हो रहा।
हमारा वेतन भी आ रहा है, बस पीएफ राशि में गड़बड़ किया गया है। पहले जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री में एक हजार से अधिक कर्मचारी थे कई लोगों को नौकरी से प्रबंधन ने निकाल दिया है लेकिन पीएफ राशि का पेमेंट नहीं किया जा रही है।
कलेक्ट्रेट पहुंचे जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री के कर्मचारी अनिल परमार, जयप्रकाश, लाडसिंह, बद्री प्रसाद, दिनेश भीम, नूरअली, जितेंद,्र राकेश, लक्ष्मण सिंह, अनिल, जयदीप, रोहित, राहुल, पवन, गोविंद, रवि मेवाड़ा, राहुल राजपूत रवि राजपूत अशोक मेवाड़ा लोकेंद्र राजपूत आदि ने कलेक्टर को शिकाती पत्र देकर जयश्री गायत्री फूड पनीर फेक्ट्री प्रबंधन से पीएफ फंड दिलाने की मांग की है।