ढोढर से ड्रग्स खरीदकर उज्जैन में बेचने के लिए कार से आ रहे थे
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के कोटमोहल्ला और गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले तीन ड्रग तस्करों को रतलाम पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी ढोढर से 45 ग्राम एमडी ड्रग्स खरीदकर उज्जैन में बेचने के लिए ला रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार इनके नाम शाहनवाज पिता अब्दुल हमीद कुरैशी निवासी कोट मोहल्ला कुरैशी बिल्डिंग, इमरान पिता उस्मान गनी खान निवासी कोट मोहल्ला और अदनान पिता आशिक खान निवासी गरीब नवाज कॉलोनी जयसिंपुरा हैं। यह जावरा-ढोढर से एमडी ड्रग्स खरीदकर कार से उज्जैन आ रहे थे।
नामली पुलिस ने महू-नीमच फोरलेन रोड स्थित बडोदा फंटे पर कार क्रमांक एमपी 13, सीडी-6929 को रोका। तलाशी के दौरान 45 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की। आरोपी खुद ड्रग्स लेते थे और बेचते भी थे। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपए और कार की कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। 3 मोबाइल भी जब्त किए हैं। आरोपी एक दिन की रिमांड पर हैं। इससे पहले देवास पुलिस ने कोट मोहल्ला में रहने वाले अमीन को 29 हजार की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।
पारिवारिक विवाद में दो लोगों ने आत्महत्या की.. एक ने फांसी लगाई, दूसरे ने सल्फास खाया
उज्जैन, अग्निपथ। विजयगंजग मंडी थाना क्षेत्र स्थित दातोदर गांव में रहने वाले युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। पुलिस ने बताया सुरेश पिता गोवर्धनलाल मालवीय उम्र 40 साल निवासी दातोदर विजयागंज मंडी मजदूरी का काम करता था।
कुछ समय से पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मंगलवार रात 9 बजे सुरेश ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी मउसकी पत्नी उसे भोजन के लिए बुलाने गई तो देखा वो अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। पत्नी भगवन्ता बाई ने उसे फंदे पर देखकर शोर मचा दिया।
वाज सुनकर पड़ोसी आए और सुरेश को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर उन्हेल में भतीजो से 20 साल से चल रहे जमीन विवाद के चलते वकील पिता मासूम शाह ने सल्फास खाकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों के बयान लिए है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।