माछलिया घाट में गुजरात के परिवार के साथ लूट

हजारों की नगदी और जेवरात ले गए बदमाश

धार, अग्निपथ। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर माछलिया घाट में गुजरात से ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ हथियारों से लैस 6 अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश 35 हजार रुपये नगदी समेत सोने के जेवरात ले गए।

राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि ग्राम केशोद जिला जुनागढ़ गुजरात निवासी फरियादी मुकेश अपनी पत्नी रमाबेन, बेटी सोनल, धर्मिष्ठा एवं दामाद विवेक, केयुर व 3 बच्चों के साथ ओंकारेश्वर दर्शन के लिए टवेरा गाड़ी से जा रहे थे। मंगलवार-बुधवार दरमियान रात करीबन 1.30 बजे माछलिया घाट के पहले पुल पर रोड पर पड़े पत्थर से अचनाक गाड़ी टकरा कर बंद हो गई।

नीचे उतरकर गाड़ी को चेक किया तो पत्थर से टकराने से गाड़ी के इंजिन का चेम्बर फूट गया जिससे रोड पर पूरा ऑईल निकल गया। इसी दौरान अचानक 6 बदमाश आए और धर्मिष्ठा के गले की सोने की चेन, कान की सोने की बाली, सोने की अंगुठी व धर्मिष्ठा के पर्स में रखे 35 हजार रूपये नगदी व रमाबेन के हाथ के सोने के दो कंगन, कान की बाली एवं गाडी में रखे 5 बैग व मुकेश का मोबाईल लूटकर ले गए।

फरियादी मुकेश के अनुसार रमाबेन से कान की बाली खिंचते समय कान में एवं धर्मिष्ठा को गले की चेन खिचने से चोटे आई है। वारदात को अंजाम देने वाले कुछ बदमाशो के हाथों में चाकू थे। पुलिस ने फरियादी मुकेश की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

मामले में राजगढ़ थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू की दी है। वही घटना की जानकारी मिलते ही सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार, थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

Next Post

ग्राम गुणावद में आकाशीय बिजली गिरने से कृषक की मौत

Wed May 21 , 2025
एक महिला व दो बालिका घायल बडऩगर, अग्निपथ। गर्मी भरे मौसम में बुधवार को मौसम ने फिर अंगड़ाई ली। जिसमें कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश तो कहीं बुंदाबांदी हुई। नगर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से भी बारिश की खबरे है। वहीं समीपस्थ ग्राम गुणावद में आकाशीय बिजली गिरने से […]