ग्राम गुणावद में आकाशीय बिजली गिरने से कृषक की मौत

एक महिला व दो बालिका घायल

बडऩगर, अग्निपथ। गर्मी भरे मौसम में बुधवार को मौसम ने फिर अंगड़ाई ली। जिसमें कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश तो कहीं बुंदाबांदी हुई। नगर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से भी बारिश की खबरे है। वहीं समीपस्थ ग्राम गुणावद में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। जबकि एक महिला व दो बालिका घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम गुणावद निवासी कृषक कमल पिता कैलाश पटेल का ग्राम फतेहपुर के रास्ते पर खेत है। जहां कमल मजदूरों के साथ प्याज की सफाई आदि कर ट्रैक्टर-ट्राली में भरने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। ऐसे में ट्राली को ढक कर रखी पल्ली उडऩे लगी तो उसे ठीक करने गया ही था कि आकाशीय बिजली ने कमल को अपने आगोश में ले लिया।

जिससे उसकी मौत हो गई। वही समीप ही कार्य कर रही रेखा पति प्रकाश (40 वर्ष) व तमन्ना पिता महेश (13 वर्ष) तथा आरती पिता बाबूलाल (13 वर्ष) बिजली की चपेट में आने पर घायल हो गई। जिनमें से रेखा व तमन्ना को अशोक अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

खेत में काम कर रही गर्भवती महिला पर गिरी बिजली, मौके पर ही मौत

धार, अग्निपथ। जिले के बदनावर तहसील अंतर्गत खेत में मजदूरी कर रही एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला की आसमानी बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सन्ना पति रवि निवासी खिलेड़ी के रूप में हुई है।

सन्ना बुधवार को खेत में प्याज उखाडऩे का कार्य कर रही थी, तभी दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज़ गरज-चमक के साथ बिजली गिरने लगी। इसी दौरान एक जोरदार चमकदार बिजली सीधे सन्ना पर गिरी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सन्ना को तत्काल बदनावर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, सन्ना करीब पांच माह की गर्भवती थी उसका एक अन्य छोटा बच्चा भी है। इस असामयिक मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Next Post

वाहन प्रभारियों को हटाकर 24 घंटे में वापस दायित्व सौंपा

Wed May 21 , 2025
महाकालेश्वर मंदिर में कायम है प्रभावशाली कर्मचारियों का दबदबा, मामला चर्चा में उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में बरसों से जमें प्रभावशाली कर्मचारियों को दबदबा आज भी कायम है। इसका एक उदाहरण बुधवार को सामने आया है। जो दिनभर मंदिर के गलियारों में चर्चा में छाया रहा। सूत्रों के मुताबिक […]

Breaking News