यू-ट्यूबर ज्योति से पूछताछ करने हिसार पहुंची उज्जैन पुलिस

उज्जैन, अग्निपथ। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ करने हिसार पहुंच गई है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। 2024 में ज्योति उज्जैन-इंदौर भी आई थी। उसके उज्जैन आने को लेकर एसआईटी के पांच पुलिस अधिकारी बुधवार को पूछताछ करने हिसार पहुंचे हैं।

भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बाद जांच एजेंसियों के निशाने पर अब वे लोग है जो भारत में रहकर पाकिस्तान की मदद कर रहे थे। जांच एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की लग्जरी लाइफस्टाइल, पाकिस्तान की यात्रा और फंडिंग को लेकर भी जांच शुरू कर उससे पूछताछ कर रही है। इधर ज्योति के सन 2024 में उज्जैन आने की बात सामने आई।

ज्योति ने उज्जैन आने के वीडियो यु ट्यूब पर शेयर किये थे। इसको लेकर अब उज्जैन पुलिस भी इस बात का पता लगाने में लगी है कि ज्योति यहां आई थी तो उसका मकसद क्या था।

बुधवार को पांच सदस्य टीम हिसार पहुंच चुकी है। अब जल्द ही टीम ज्योति से उज्जैन आने के मकसद का पता लगाएगी। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि एसआईटी में दो महिला पुलिसकर्मी सहित पांच सदस्य हिसार पहुंच चुके हैं।

वे जल्द ही ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ करेंगे। हालांकि वहां एनआईए और अन्य एजेंसी भी हैं, जो ज्योति से पहले से पूछताछ कर रही हैं। अब देखते है की उज्जैन टीम को ज्योति से पूछताछ के लिए बुधवार शाम तक या गुरुवार सुबह कब समय मिलता है।