चामुंडा माता चौराहे पर ट्रक चालक से लूट, टॉमी से सिर पर प्राणघातक हमला

सुबह दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन, अग्निपथ। शहर के सबसे व्यस्ततम चामुंडा माता चौराहे पर सुलभ कॉम्प्लेक्स के समीप बुधवार रात १०:३० बजे नजरपुर के रहने वाले एक ट्रक चालक के साथ लूट की वारदात हो गई। यही नहीं बदमाशों ने उस पर प्राणघातक हमला भी किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ताबडतोड कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ लूट और प्राणघातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गुरुवार सुबह दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

टीआई अनिला पाराशर ने बताया वारदात बुधवार रात को हुई। नजरपुर के सुतार मोहल्ला में रहने वाला शाहरूख पिता मोहम्मद शाह ट्रक चालक है। वह अपना काम पूरा कर रात के समय नजरपुर की तरफ अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान चामुंडा माता चौराहे पर दो बदमाश मैजिक लेकर आए और उसे ओवरटेक करते हुए ट्रक के सामने मैजिक रोककर ट्रक रूकवाया।

इसके बाद वे दोनों टॉमी लेकर उतरे और ट्रक चालक शाहरूख से ५ हजार रुपए की मांग की। उसके इनकार करने पर बदमाशों ने टॉमी से उस पर हमला कर दिया और पांच हजार रुपए लेकर भाग गए। टॉमी से सिर में वार करने से शाहरूख गंभीर घायल हो गया।

इस दौरान सडक़ पर बीचोंबीच दो वाहनों के रूकने और वारदात होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर देवासगेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में ट्रक चालक शाहरूख को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उसके बयान लेकर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमला और लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने रात को ही सीसीटीवी कैमरे देखकर आरोपियों की पहचान की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया आरोपी सलमान निवासी बैगमबाग और भैरूनाला का रहने वाला इरशद है। वे मैजिक भी चलाते हैं। दोनों ने उससे विवाद कर उस पर प्राणघातक हमला किया। पुलिस ने सलमान और इरशाद को उनके घरों से गुरुवार सुबह उठाया और गिरफ्तार कर लूट की रकम में से २ हजार रुपए बरामद किए।

Next Post

चरक अस्पताल तोड़फोड़ मामले में आरोपितों को पकड़ने के लिये दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Thu May 22 , 2025
नर्सिंग एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप उज्जैन, अग्निपथ। विगत सोमवार की रात आरोपियों ने चरक अस्पताल में हंगामा कर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर्स और नर्सों का डर दूर करने के लिये 10 बाउंसर लगाए थे। जानकारी में आया है कि आरोपितों में से […]