बिछडौद लव जिहाद मामले में ग्रामीणों ने किया हाईवे पर चक्काजाम, मांग आरोपियों के मकान तोडे जाए

उज्जैन, अग्निपथ। बिछडौद लव जिहाद मामले में ग्रामीणों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। आरोपियों के खिलाफ  पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। उनकी मांग है कि सभी ११ आरोपियों के मकान तोडऩे की भी कार्रवाई की जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने सकल हिंदू समाज के साथ मिलकर गुरुवार सुबह उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

इस चर्चित लव जिहाद मामले में अब तक पुलिस ११ आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।मुख्य सरगना फरमान ने पुलिस कस्टडी से भागने और पुलिस पर हमला करने का प्रयास भी किया। शॉर्ट एनकाउंटर पर पुलिस ने उसे पैर में गोली मारी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि आरोपियों के अवैध मकान तोडऩे की कार्रवाई यदि नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को समस्त ग्रामीणों ने बिछडौद में दुकानें बंद रखी और गुरुवार को सडक़ पर उतर गए। हाईवे पर चक्काजाम कर दिया जिसके कारण यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

तेज धूप होने के कारण ग्रामीणें ने बीच सडक़ पर ही टेंट लगा लिया था।बातचीत का हल नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने रातभर हाईवे पर डटें रहने की बात की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। झालावाड जाने वाले वाहनों को गरोठ की ओर डायवर्ट किया गया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद भी पहुंची। ग्रामीणों का नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला।

गौरतलब है कि बिछडौद गांव में 6 मई को लव जिहाद का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिसा ने मामले में ११ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारियां कर आरोपियों को जेल भेजा।

Next Post

चाइना से पीपीजीआई क्वॉइल डील में धार के व्यापारी से 65 लाख की ठगी

Thu May 22 , 2025
गुजरात के व्यापारी ने रुपए लेने के बाद भी नहीं दी माल की डिलीवरी धार, अग्निपथ। चाइना से इम्पोर्ट पीपीजीआई क्वॉइल की सप्लाई के नाम पर धार के एक व्यापारी से लाखों की ठगी हुई है। सूरत (गुजरात) के व्यापारी कुनाल जे. भोजक पर आरोप है कि उसने माल की […]
उज्जैन पुलिस फाइल