केएसएस कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा में पुन: रखी गई 20 साल के अनुभव की शर्त

महाकाल मंदिर में वर्षों से फेसिलिटी मैनेजमेंट में एक ही कंपनी का वर्चस्व, दूसरी कंपनियों को नहीं देते मौका

उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में केएसएस (कृष्णा सिक्यूरिटी एंड लेबर सप्लाई)कंपनी पिछले कई वर्षों से श्री महाकालेश्वर मंदिर में फैसेलिटी मैनेजमेंट कार्य हेतु मेनपॉवर की सेवाएं दे रही है, जिसे पुन: लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मंदिर समिति द्वारा निकाली गई निविदा में 20 साल के कार्य अनुभव की शर्त रखी गई है।

जबकि नियमानुसार प्रदेश की अन्य निविदाओं में 20 वर्ष तक का अनुभव नहीं मांगा जाता है। निविदा के संबंध में आयोजित प्रीबिड मीटिंग के दौरान भी लगभग 8 कंपनियां सम्मिलित हुईं थीं जिनमें से 5 कंपनियोंं द्वारा प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर के समक्ष 20 साल के कार्यानुभव की शर्त को नियमानुसार अनुचित बताया गया था तथा अनुभव के वर्षों को अन्य निविदाओं की भांति कम किये जाने हेतु निवेदन किया गया था।

परंतु उक्त शर्त में मंदिर समिति द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया तथा अनुभव के वर्ष यथावत रखे गये, जिससे सीधे तौर पर पुरानी कंपनी केएसएस कंपनी को निविदा में लाभ पहुंचाया जा सके।

40 करोड़ रुपये का है टेंडर

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक द्वारा 8 मई को जारी इस टेंडर में कंपनी से सफाई, मेंटेनेंस और तकनीकी व गैर तकनीकी सेवाओं के लिये कर्मचारी व सुविधाएं चाही गई है। दो साल (370 दिन) के लिए यह टेंडर निकला है जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपए है। 17 से 29 मई तक टेंडर जमा होंगे और 30 मई को टेंडर ओपन होंगे। टेंडर की फीस 50 हजार रुपए तय की गई है।

1300 से अधिक कर्मचारियों की होती है जरूरत

श्री महाकालेश्वर मंदिर में हाउस कीपिंग का यह टेंडर उज्जैन का सबसे बड़ा टेंडर है। जिसमें करीब 1300 से अधिक कर्मचारियों की सेवाओं की जरूरत होती है। जो कि मंदिर में सफाई, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, अनाउंसमेंट, लड्डू निर्माण, अन्नक्षेत्र, कार्यालयीन सहायक, मशीन ऑपरेटर, जल सेवा, प्रोटोकाल सेवा सहित सभी महत्वपूर्ण सेवाओं (सुरक्षाकर्मी के अतिरिक्त) में सेवाएं देते हैं। पहले सुरक्षाकर्मी का जिम्मा भी केएसएस कंपनी के पास ही था लेकिन 15 जून 2023 से यह जिम्मेदारी महाराष्ट्र की क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज प्रा. लि. को सौंप दी गई है।

कंपनी का टेंडर मार्च 2022 में हो चुका है समाप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में सफाई, मेंटेनेंस और हाउसकीपिंग का यह जिम्मा वर्तमान में केएसएस कंपनी के पास है। केएसएस कंपनी के पास पिछले लंबे समय से यह ठेका है। यह टेंडर मार्च 2022 में समाप्त हो चुका था लेकिन कंपनी के अधिकारियों द्वारा अच्छी जुगाड़ करते हुए हर बार टेंडर को आगे बढ़वा लिया जाता है। इस बार भी टेंडर आगे बढ़ जाता लेकिन तात्कालिन प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा टेंडर निकालने को लेकर आदेश जारी कर दिये गये थे।

Next Post

लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को 2 साल कैद की सजा

Thu May 22 , 2025
4 लाख 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित सांईबाग कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी से डेयरी फॉर्म स्कीम में पंजाब नेशनल बैंक से लोन दिलाने के नाम पर साल 2019 में धोखाधड़ी की गई थी। मामले में आरोप सिद्ध होने पर तृतीय अपर सत्र […]