गुजरात के व्यापारी ने रुपए लेने के बाद भी नहीं दी माल की डिलीवरी
धार, अग्निपथ। चाइना से इम्पोर्ट पीपीजीआई क्वॉइल की सप्लाई के नाम पर धार के एक व्यापारी से लाखों की ठगी हुई है। सूरत (गुजरात) के व्यापारी कुनाल जे. भोजक पर आरोप है कि उसने माल की डिलीवरी के नाम पर कुल 65 लाख 38 हजार 836 रुपए लिए लेकिन तय समय के बाद भी माल की डिलेवरी नहीं की। पीडि़त व्यापारी ने धार कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता व्यापारी हुसैन अली निवासी एमजी रोड धार ने बताया कि कुनाल जे. भोजक ने चाइना से पीपीजीआई क्वॉइल मंगवाकर देने को कहा था। दोनों के बीच 66 रुपए प्रति किलो की दर से 100 टन माल का सौदा हुआ था। हुसैन अली ने 20 अगस्त 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से 31 लाख 75 हजार 200 रुपए का भुगतान किया।
तीन माह बीत जाने के बाद भी जब माल नहीं मिला, तो कुनाल ने जीएसटी के नाम पर अतिरिक्त 10 लाख 84 हजार 836 रुपए की मांग की। इसके जवाब में 11 नवंबर को 5 लाख, 12 नवंबर को 3 लाख 84 हजार 836 और 13 नवंबर को 2 लाख रुपए का भुगतान आरटीजीएस से किया गया। इसके बाद भी माल नहीं मिला तो आरोपी ने शेष 23 लाख 8 हजार 800 रुपए की और मांग की।
पीडि़त व्यापारी ने अपने साढू ताहेर भाई मंडपवाला (निवासी सूरत) और तुराप भाई की मौजूदगी में 13 नवंबर को यह राशि नगद दी। कुल मिलाकर हुसैन अली ने 65 लाख 38 हजार 836 रुपए की रकम चुकाई, लेकिन आरोपी द्वारा लगातार माल डिलीवरी में टालमटोल की जाती रही। परेशान होकर पीडि़त ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पीकअप वाहन से 120 पेटी बीयर जब्त, एक युवक गिरफ्तार
धार, अग्निपथ। कुक्षी पुलिस ने गुरुवार को एक पीकअप वाहन से 120 पेटी बीयर जब्त की है। उक्त शराब निसरपुर की से कुक्षी लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से अलीराजपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बड़वानी कुक्षी रोड पर ग्राम भवरिया में ईट भट्टों के सामने नाकाबंदी की तो निसरपुर की ओर से एक पीकअप आई।
पुलिस की नाकाबंदी देख चालक ने भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीमों ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। तलाशी लेने उसके पास से 120 पेटी बीयर मिली जिसे जप्त कर मौके से सुनील पिता अलसिंह चौहान निवासी हनुमान बयडी फालिया ग्राम धोलखेड़ा को गिरफ्तार किया है।