अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार दादा व 12 वर्षीय पोते की मौत

3 लोग घायल

शाजापुर, अग्निपथ। जिले की उकावता चौकी के पास एक कार गुरूवार शाम अनियंत्रित होकर पुलिया से नाले में जा गिरी। हादसे में दादा-पोते की मौत हो गई। जबकि बहू और पोती घायल हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल मे किया जा रहा है।

ऊकावता चौकी प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि कार में सिरोंज निवासी कृष्ण शर्मा (74) परिवार के साथ इंदौर से घर लौट रहे थे। वाहन में उनके साथ बेटा, बहू और पोता-पोती सवार थे। वाहन वे खुद चला रहे थे। इसी दौरान ऊकावता चौकी के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गहरे नाले में जा गिरी।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। वाहन में सभी लोग फंसे हुए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। नाले में ज्यादा पानी नहीं था, लेकिन कृष्ण शर्मा और पोते शाश्वत की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा बेटा सचिन शर्मा, बहू रजनी शर्मा और पोती संस्कृति शर्मा घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल में लगी भीड़

इस हादसे की खबर जिसे भी मिली वह जिला अस्पताल पहुंचा और घायलों की हर संभव मदद करने लगा। क्योंकि हादसा इतना भयावह था। देखते ही देखते अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। फिलहाल शवों को जिला अस्पताल के पीएम रूम में रखा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।